[ad_1]
नई दिल्ली. 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भले ही फिल्मी बैकग्राउंड से आई थीं. लेकिन उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर अपनी एक्टिंग के जरिए इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई. करियर की शुरुआत में ही एक्ट्रेस ने साबित कर दिया था कि उनमें एक्टिंग टैलेंट की कमी नहीं हैं. गोविंदा और सनी देओल के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद की जाती थी.
बॉलीवुड में कई ऐसी स्टार एक्ट्रेस हैं, जिनके नाम से फिल्में हिट होती हैं. करिश्मा कपूर भी उन्हीं में से एक हैं. करिश्मा कपूर ने ‘अंदाज अपना अपना’, ‘कुली नंबर 1’ और ‘राजा हिंदुस्तानी’ जैसी फिल्मों में अपने किरदार से साबित किया था कि एक्टिंग के मामले में उनका कोई सानी नहीं है.हाल ही में पुरानी यादें ताजा करते हुए उन्होंने बताया कि जब उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी तो अभिनेताओं के पास वैनिटी वैन नहीं हुआ करती थी.
शेयर किया सुपरहिट फिल्म का किस्सा
डांसिंग रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4’ में जज के रूप में नजर आ रहीं, इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने हाल ही में इंडस्ट्री में आए बदलाव के बारे में बात की है. करिश्मा ने बताया, ‘पहली फिल्म जिसमें मुझे मॉनिटर पर काम करने का मौका मिला, वह थी ‘दिल तो पागल है’. यह डांस ऑफ एन्वी शॉट के दौरान था. यश जी और आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा सभी सेट पर थे… ‘और हम तो पागल हो गए थे’. हमने सोचा, ‘सच में? हम देख सकते हैं कि हमने एक शॉट में क्या सच में सीन कंप्लीट किया है.’
पेड़ों के बाहर कपड़े बदलती थीं एक्ट्रेस
करिश्मा ने इस दौरान में टेक्नॉलिजी पर भी बात की. कहा कि आज बहुत सी चीजे बदल गई हैं. अब पहले के मुकाबले काम करना ज्यादा आसान हो गया है. उस दौरान किरदारों की डबिंग के लिए भी इतनी आसानी नहीं होती थी. डायलॉग को सेट पर लाइव रिकॉर्ड किया जाता था, जिससे न सिर्फ सीन और बेहतर हो जाते थे बल्कि कहानी में और ज्यादा गहराई भी आ जाती थी. आज इस शो के सेट के बाहर जितनी वैन खड़ी है…हमारे पास ऐसा कुछ नहीं था. हम एक पेड़ के पीछे जाकर सीन के लिए कपड़े बदला करते थे, कभी-कभी हम टॉयलेट ही नहीं जाते थे. अब तो 40-50 सालों में हमारी इंडस्ट्री में काफी बदलाव हुए हैं.’
बता दें करिश्मा ने इस दौरान अपनी पहली सिंक-साउंड फिल्म ‘जुबैदा’ के बारे में भी बताया, जिसमें उन्होंने काम किया था. उन्होंने याद किया, “मैंने एक और मील का पत्थर देखा, सिंक-साउंड वाली पहली फिल्म श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित ‘ज़ुबैदा’ थी. यह पहली फिल्म थी जिसमें हमने ‘रियल लाइफ साउंड’ के लिए लैपल माइक लगाए थे.
Tags: Bollywood actors, Bollywood news, Karisma kapoor
FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 23:00 IST
[ad_2]
Source link