[ad_1]
Haryana Election: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद अब सबकी नजर पार्टियों के उम्मीदवारों पर टिकी हैं लेकिन पार्टियों में अभी तक उम्मीदवारों को लेकर मंथन ही चल रहा है। कांग्रेस, भाजपा सहित किसी भी दल ने अभी तक अपने उम्मीदवार तय नहीं किए हैं। दो दिन से गुरुग्राम में बीजेपी की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक चली है। इसमें हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया गया। बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति ने सभी सीटों पर नामों के पैनल तैयार किए हैं। कुछ सीटों पर सिंगल नाम (शॉर्टलिस्ट कैंडीडेट्स) का ही पैनल तैयार किया गया है। माना जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से हरियाणा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट अगस्त के अंतिम में या सितंबर के पहले सप्ताह में जारी कर दी जाएगी। पहली लिस्ट में सीएम सैनी समेत कई बड़े चेहरों के नाम शामिल होंगे।
सभी नामों के पैनल बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेज दिए गए हैं। अब दिल्ली से ही बीजेपी हाईकमान के विचार-विमर्श के बाद फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी। इस बीच, सीएम नायब सैनी की उम्मीदवारी चर्चा में बनी हुई है। सीएम सैनी किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, इसे लेकर कयास लग रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, सीएम सैनी के लिए करनाल, लाड़वा, नारायणगढ़ और रादौर सीट रिजर्व की गई हैं। इन सीटों में से किसी एक पर सीएम सैनी चुनाव लड़ सकते हैं। सीएम सैनी के कुरुक्षेत्र के लाड़वा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा ज्यादा है।
सैनी सीएम चेहरा, इसलिए रिस्क नहीं लेगी भाजपा
नायब सैनी इस समय हरियाणा के सीएम हैं। साथ ही नायब सैनी हरियाणा में बीजेपी का सीएम चेहरा भी हैं इसलिए बीजेपी सैनी पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। बीजेपी हाईकमान बहुत सोच-विचार करके सीएम सैनी की उम्मीदवारी तय करेगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का गृहक्षेत्र वैसे तो नारायगढ़ है, लेकिन वह 2014 में यहां से विधानसभा चुनाव जीतकर मंत्री भी बने थे। अब वह करनाल से विधायक हैं। प्रदेश चुनाव समिति द्वारा नारायणगढ़ और करनाल के अलावा लाडवा विधानसभा सीट भी मुख्यमंत्री के लिए छोड़ी गई है। यह तीनों सीटें सैनी बाहुल्य हैं। मुख्यमंत्री चाहेंगे तो 2 विधानसभा सीटों से भी चुनाव लड़ सकते हैं।
करनाल से विधानसभा उपचुनाव जीत चुके हैं सैनी
सीएम बनने के बाद नायब सैनी ने इसी साल जून में करनाल से ही विधानसभा का उपचुनाव जीता था। करनाल विधानसभा उपचुनाव में नायब सिंह सैनी ने तरलोचन सिंह को 41 हजार 483 मतों के अंतर से हराया था। करनाल विधानसभा सीट मनोहर लाल के विधायक पद से इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। मनोहर लाल करनाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने उतरे थे। वह इस समय यहां से सांसद और केंद्रीय मंत्री हैं।
मध्यप्रदेश व राजस्थान वाला फॉर्मूला हरियाणा में अपनाने की तैयारी
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा कांग्रेस को सत्ता में आने से रोकने के लिए मध्यप्रदेश व राजस्थान वाला फॉर्मूला हरियाणा में अपनाने की तैयारी में है। प्रदेश के सभी दिग्गज चुनाव लड़ते नजर आएंगे। भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति में यह सहमति बनी है कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, राव इंद्रजीत और कृष्णपाल गुर्जर विधानसभा चुनाव लडे़ं। सभी सांसदों को भी चुनाव लड़ना होगा। प्रदेश चुनाव समिति की सहमति है लेकिन इस सहमति पर पार्टी हाईकमान की मोहर लगना जरूरी है। केंद्रीय मंत्रियों, राज्यसभा सदस्यों, सांसदों और पूर्व सांसदों के लिए हालांकि अभी सीटें तय नहीं की गई हैं, लेकिन हाईकमान यदि उनके चुनाव लड़ने को मंजूरी प्रदान करता है तो वे अपनी-अपनी सीटों का फैसला स्वयं कर सकते हैं। प्रदेश चुनाव समिति ने विधानसभा सीटें चुनने का फैसला इन प्रमुख नेताओं पर ही छोड़ दिया है।
रिपोर्ट: मोनी देवी
[ad_2]
Source link