[ad_1]
लूट की वारदात की जानकारी देते परिजन
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस शहर की घनी आबादी वाली चूड़ी वाली गली में 24 अगस्त की दोपहर को दिन दहाड़े बदमाशों ने पूर्व प्रधानाचार्या और उनके जलकल संस्थान में तैनात बेटे को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। दोनों बदमाशों ने घर में बेटे का रिश्ता लेकर आए हैं, यह बात कहकर प्रवेश किया। बदमाश घर से लाखों रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण और नगदी ले गए। सूचना पर कोतवाली सदर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और वारदात की छानबीन में जुट गई।
शहर की घनी आबादी वाली चूड़ी वाली गली निवासी राधा देवी शर्मा पत्नी दिवंगत ब्रज मोहन शर्मा शहर के बागला मांटेश्वरी स्कूल से प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हैं। उनका बेटा शलभ शर्मा नगर पालिका परिषद के जलकल संस्थान में ऑपरेटर की नौकरी करता है। वह अविाहित हैं। 24 अगस्त की दोपहर लगभग 12.30 बजे पूर्व प्रधानाचार्या राधा देवी और उनके बेटे शलभ शर्मा घर पर अकेले थे। तभी दो व्यक्ति उनके घर पर आए और घर दरवाजा खटखटाया है।
दोनों व्यक्तियों ने कहा कि वह वह बेटे को अपनी बहन का रिश्ता लेकर आए हैं। इस पर दोनों मां और बेटे ने उन्हें घर के अंदर बुला लिया और चाय-नश्चता कराया। कुछ देर में बदमाशों ने चाकू और बंदकू निकालकर दोनों मां-बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी और रस्सी और तकिया के कवर से हाथ-पैर बांधकर बंधक बना दिया। इसके बाद बदमाशों ने आराम से पूरे घर को खंगाल डाला। बदमाशों ने एक-एक कर घर की अलामारियां खंगाल डाली।
आराम से लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश घर में से लाखों रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण और छह हजार रुपये की नगदी लेकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद दोनों ही मां और बेटे ने अपने आप को बंधन मुक्त किया और शोर-गुल किया, लेकिन जबतक बदमाश फरार हो चुके थे। दिन-दहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी मच गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना कोतवाली सदर पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पीड़ित पूर्व प्रधानाचार्य और उनके बेटे से घटना की जानकारी ली। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
घटना की जांच की जा रही है। जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।-राम प्रवेश राय, सीओ सिटी।
[ad_2]
Source link