[ad_1]
बरेली के किला थाना क्षेत्र के रानी साहब फाटक निवासी रजनीश शुक्ला ने बताया कि हर महीने उनके मकान का बिजली बिल चार से पांच सौ रुपये आता था। इस बार दो महीने का बिल 6.44 लाख रुपये आया है। इतनी तो उनकी सालाना कमाई नहीं है।
electricity bill
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में बिजली निगम का अजब कारनामा सामने आया है। किला थाना क्षेत्र के रानी साहब फाटक निवासी एक व्यक्ति के मकान का 6.44 लाख रुपये बिजली बिल आया है। बिल देखकर उसके होश उड़ गए। विद्युत निगम के एक्सईएन का कहना है कि कुछ बिलों में गड़बड़ी हुई है। इसकी जांच कराई जा रही है।
किला थाना क्षेत्र के रानी साहब फाटक निवासी रजनीश शुक्ला सेल्समैन हैं। वह पत्नी और दो बेटियों के साथ मकान में रहते हैं। मकान भी ज्यादा बड़ा नहीं है। रजनीश के मुताबिक उनके घर में न इन्वर्टर है और न ही वाशिंग मशीन। कई-कई घंटे बिजली भी गुल रहती है। पहले महीने में चार से पांच सौ रुपये तक बिजली बिल आता था।
ये भी पढ़ें– UP News: ‘एक रात के पांच हजार…’, प्रेम विवाह के बाद पति ने पत्नी को बेचा, विरोध पर पिलाया जहर
[ad_2]
Source link