सरकार का नहीं सब स्टेशन पर तैनात कर्मचारिओं का चलता है अपना रोस्टर
विद्युत आपूर्ति मे सुधार न होने पर ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
म्योरपुर /पंकज सिंह
म्योरपुर विकास खण्ड के बगल मे कुण्डाडीह ग्राम पंचायत स्थित औरहवा सब स्टेशन से होने वाली 11 हजार की आपूर्ति इन दिनों पूरी तरह फेल साबित हो रही है आलम यह है सब स्टेशन पर बिजली रहने के बाद भी म्योरपुर फीडर,आश्रम फीडर,लिलासी फीडर को एक साथ आपूर्ति नहीं किया जा रहा है सब स्टेशन कर्मचारियों द्वारा यह कह कर पल्ला झाड़ लिया जाता है कि ओवरलोड के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है अघोषित विद्युत कटौती होने से ग्रामीणों मे आक्रोश बढ़ रहा है उपभोक्ता संजय बीडीसी,विकास अग्रहरी, अनूप सिंह, दीपक, नशीम, अयूब अली, सुनील सोनी,राजू केशरी ने बताया की पहले भीषण गर्मी थी उस समय बिजली आपूर्ति समय पर की जाती थी अब बरसात का मौसम चल रहा है शाम को खाना बनाने के समय बिजली चली जाती है जिससे मोमबत्ती का सहारा लेकर खाना बनाना पड़ता है ग्रामीणों ने कहा कि बरसात का मौसम होने के कारण जहरीले जंतुओं का खतरा बना रहता है बिजली विभाग की लापरवाही बहुत ज्यादा बढ़ गई है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि अगर यही रवैया विभाग का रहा तो हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी।