[ad_1]
पेरिस ओलिंपिक के बाद अब पेरिस पैरालिंपिक 2024 की शुरूआत होने जा रही है। आगामी 28 अगस्त से इस खेल की शुरुआत होगी, जोकि 8 सितंबर तक चलेंगे। इस बार भारत की तरफ से पैरालिंपिक में कुल 84 एथलीट हिस्सा लेंगे। हमेशा की तरह खेलों में अपनी अलग ही पहचान बनाने व
.
पैरालिंपिक में हरियाणा की तरफ से कुल 22 एथलीट हिस्सा लेंगे। जिसमें 6 महिला और 16 पुरुष शामिल हैं। पैरालिंपिक में भारत का परचम लहराने के लिए एथलीट्स 24 अगस्त से अलग-अलग ग्रुप में पेरिस के लिए रवाना होंगे। सुमित अंतिल भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे।
सोनीपत के सुमित और पानीपत के नवदीप से मेडल की उम्मीद
सोनीपत के रहने वाले सुमित अंतिल ने भारत के लिए टोक्यो पैरालिंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता था, तब उन्होंने 68.68 मीटर तक भाला फेंका था। इस बार भी उनसे गोल्ड मेडल की आस है। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप और पैरा एशियन गेम्स में भी स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।
सुमित के अलावा पानीपत के रहने वाले 23 साल के नवदीप से भी जेवलिन थ्रो में पदक की उम्मीद है। नवदीप टोक्यो ओलिंपिक में चौथे स्थान पर रहे थे। वह मेडल से चूक गए थे। इस बार टोक्यो की कमी वह पेरिस में पदक जीतकर पूरी करना चाहेंगे।
चौथी बार पैरा ओलिंपिक में हिस्सा लेंगे अमित सरोहा
जींद के मनु खटकड़ शॉटपुट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बेकरार हैं। वह एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। पैरालिंपिक में मेडल जीतने के लिए वह पिछले चार साल से कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वहीं अनुभवी एथलीट अमित सरोहा F51 श्रेणी डिस्कस थ्रो में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वह चौथी बार पैरालिंपिक में हिस्सा लेने जा रहे हैं।
नीरज चोपड़ा ने सुमित को दी सलाह: कुछ भी नया प्रयास नहीं करना
हाल में पेरिस ओलिंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा ने सुमित अंतिल को सलाह दी है कि पेरिस पैरालिंपिक में कुछ नया करने का प्रयास मत करना। अंतिल ने पेरिस पैरालिंपिक से पहले नीरज की सलाह साझा करते हुए कहा, नीरज भाई कहते हैं कि मुझे कुछ भी नया करने का प्रयास नहीं करना और बस शांत और धैर्य से अपनी तैयारी पर भरोसा करना चाहिए।
अंतिल ने कहा कि उनकी पीठ में चोट है, उन्हें पेरिस में प्रतियोगिता शुरू होने से पहले ठीक होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, हम इस बार चोट से बचने को लेकर बहुत सतर्क हैं। चोटिल होने पर यह थ्रो को प्रभावित करता है।
अभी उन्हें पीठ में मामूली खिंचाव है और वे नहीं चाहते कि ये उनके प्रदर्शन को प्रभावित करे। भाला फेंक एथलीट अंतिल ने टोक्यो में अपनी स्पर्धा में तीन बार विश्व रिकॉर्ड तोड़ा और एफ-64 श्रेणी में 68.55 मीटर दूर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता था। सोनीपत के 26 वर्षीय अंतिल ने 2015 में एक दुर्घटना में अपना बायां पैर खो दिया था।
ओलिंपिक में हरियाणा के खिलाड़ियों ने 3 व्यक्तिगत, 2 मिक्स इवेंट मेडल जीते
पेरिस ओलिंपिक में हरियाणा के खिलाड़ियों ने 4 मेडल जीते। इनमें 3 मेडल मनु भाकर, नीरज चोपड़ा और अमन सहरावत ने जीते। एक मेडल मिक्स टीम इवेंट में जीता। जिसमें मनु भाकर और सरबजोत सिंह, दोनों खिलाड़ी हरियाणा के थे। ब्रॉन्ज जीतने वाली हॉकी टीम में हमारे 3 खिलाड़ी अभिषेक, संजय और सुमित थे।
[ad_2]
Source link