[ad_1]
कलानौर में मौजूद खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी सुनीता वर्मा व टीम सदस्य।
हरियाणा के रोहतक के कलानौर में घरेलू गैस की कालाबाजारी रोकने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से शुक्रवार को इलाके में बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी सुनीता वर्मा के नेतृत्व में टीम ने कलानौर, काहनौर, खैरडी मोड़ सहित कई ज
.
सरकार ने लगा रखी रोक
जांच के दौरान टीम को खाद्य पदार्थ संबंधित दुकानों पर अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होता पाया गया। कार्रवाई के दौरान लगभग 34 गैस सिलेंडर विभाग की टीम ने जब्त किए। बताते चले कि व्यवसायिक गतिविधियों में घरेलू गैस सिलेंडर के इस्तेमाल पर सरकार ने रोक लगा रखी है। इसके बावजूद बहुत से दुकानदार व्यावसायिक प्रयोग में घरेलू गैस सिलेडरों का प्रयोग करते हैं।
अधिकांश के पास गैस कनेक्शन नहीं
इसके अलावा कलानौर क्षेत्र में बड़ी तादाद में प्रवासी लोग रहते हैं, इनमें अधिकांश के पास गैस कनेक्शन नहीं है। इसलिए ये छोटे सिलेंडरों में गैस भरवाते हैं। यहीं वजह है कि यहां चोरी छिपे बड़े से छोटे सिलेंडर में गैस भरने का व्यवसाय भी चल रहा है। इन गतिविधियों के चलते घरेलू गैस की कालाबाजारी बढ़ती है। इन्हीं सब पर लगाम लगाने व घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग को रोकने हेतु विभाग द्वारा शुक्रवार को क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई।
[ad_2]
Source link