[ad_1]
एण्डोक्राइन सोसाइटी ऑफ राजस्थान की द्वितीय राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन 24-25 अगस्त कोझालाना डूंगरी स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेन्टर में किया जायेगा । इस कॉन्फ्रेंस में डायबिटीज, थायरॉइड और अन्य हार्मोन रोगों के इलाज के लिए अविष्कार की गयी नई तकनी
.
डॉ सारण नें बताया कि भारत में जिस तेज़ी से डायबिटीज, थायरॉइड, मोटापा एवं अन्य हार्मोन रोगों के रोगियों की संख्या बढ़ी है उसका मुख्य कारण असंतुलित आहार, अस्वस्थ जीवन शैली, फास्ट फ़ूड का अधिक उपयोग, नींद कम लेना, एक्सरसाइज और प्राणायाम का ना करना, तनाव का होना बताया साथ ही इनके बचाव के सम्बन्ध में गहन विचार-विमर्श किया जायेगा । कॉन्फ्रेंस में महिला और बच्चों में होने वाले हार्मोन रोगों के कारण एवं इलाज और हार्मोन से सम्बन्धित रोगों की रोकथाम के लिए आमजन को जागरूक करने के तरीकों पर अलग से सत्र आयोजित किया जायेगा ।ज्ञातव्य है कि डॉ सारण वर्तमान में 11 वर्ष के कम आयु के 80 से अधिक बच्चों को विभिन्न कम्पनियों के ट्रायल के अन्तर्गत निःशुल्क ग्रोथ हॉर्मोन उपलब्ध करवा रहे हैं । कॉन्फ्रेंस में शामिल होने वाले रेजीडेन्ट डॉक्टरों के ज्ञानवर्धन के लिए क्विज़ का आयोजन किया जायेगा ।
[ad_2]
Source link