[ad_1]
बरेली में एसपी यातायात शिवराज को पुलिस विभाग की ओर से परीक्षा का नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 29 परीक्षा केंद्र हैं। इनमें बरेली कॉलेज में पांच और रुहेलखंड विवि में तीन परीक्षा केंद्र शामिल हैं।
UP Constable Recruitment Exam
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए इस बार सख्ती बरती जा रही है। परीक्षार्थियों को केंद्र पर ढाई घंटा पहले पहुंचना होगा। आधा घंटा पहले सभी केंद्रों के गेट बंद हो जाएंगे। इसके बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। बरेली में एसपी यातायात शिवराज को पुलिस विभाग की ओर से परीक्षा का नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 29 परीक्षा केंद्र हैं। इनमें बरेली कॉलेज में पांच और रुहेलखंड विवि में तीन परीक्षा केंद्र शामिल हैं। शुक्रवार को 13,032 परीक्षार्थी पहली और इतने ही दूसरी पाली में परीक्षा देंगे।
पहली पाली की परीक्षा सुबह दस बजे से होगी। यहां सुबह 7:30 बजे से परीक्षार्थियों का प्रवेश शुरू हो जाएगा। 9:30 बजे केंद्रों के गेट बंद हो जाएंगे। दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न तीन बजे होगी। ढाई बजे केंद्रों के गेट बंद हो जाएंगे। दोपहर 12:30 बजे से यहां प्रवेश शुरू हो जाएगा। पुलिस भर्ती परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर परिषदीय विद्यालयों के 592 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। यह शिक्षक बृहस्पतिवार को परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं बनाने के लिए पहुंच गए। सभी शिक्षकों को ड्यूटी कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं।
मुन्नाभाई तलाशने को एसटीएफ भी सक्रिय
परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित करने के लिए पुलिस भर्ती बोर्ड ने पंजीकृत अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति की पहचान करने के लिए अत्याधुनिक तकनीकी व्यवस्था लागू की है। सभी परीक्षार्थियों के आधार कार्ड आदि की स्क्रीनिंग की जाएगी। यहां पकड़े गए संदिग्ध परीक्षार्थियों में फर्जीवाड़ा मिला तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अलावा शासन से निर्देश मिलने के बाद एसटीएफ भी ऐसे मुन्नाभाई पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई है।
[ad_2]
Source link