[ad_1]
दुर्घटनाग्रस्त कार।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में शुक्रवार की सुबह परीक्षार्थियों को लेकर जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस और कार में टक्कर हो गई। कार सवार बस को रोककर मारपीट करने को उतारू हो गए। बस चालक ने भाग कर थाने में जाकर अपनी जान बचाई। बस सवार परीक्षार्थियों ने आननफानन पुलिस पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीआरबी ने मामले को शांत कराया। उसके बाद दूसरी रोडवेज बस से सवारी एवं परीक्षार्थियों को भेजा गया है।
उन्नाव डिपो के रोडवेज बस चालक उन्नाव निवासी कुलदीप ने शुक्रवार की सुबह कानपुर के झकरकटी बस स्टेशन से सावरियां बैठाकर लखनऊ के चारबाग जा रहे थे। शुक्रवार की सुबह राजधानी के थाना सरोजनी नगर के पास बस चालक के सामने अचानक साइकिल सवार आ गये। साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बस चालक ने ब्रेक मार दी। इससे पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार बस से जा टकराई। कार सवारों ने बस को रोक लिया जिसमें परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों ने आननफानन 112 नंबर पर सूचना दी।
ये भी पढ़ें – यूपी सिपाही भर्ती: पहली पाली की परीक्षा समाप्त, 10947 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, डीजीपी ने खुद किया निरीक्षण
ये भी पढ़ें – सिपाही भर्ती परीक्षा: पेपर लीक की अफवाह पर सपा नेता समेत कई पर एफआईआर दर्ज, रुपये के लिए यूपीआई आईडी भेजने वालों पर भी शिकंजा
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कार और बस चालक को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। वहीं, दूसरी रोडवेज बस को बुलाकर सभी सवारी एवं परीक्षार्थियों को भेज दिया। रोडवेज बस में कुल 49 सवारियां बैठी थी जिसमें 37 परीक्षार्थी पुलिस भर्ती की परीक्षा देने जा रहे थे।
सरोजनीनगर थाना प्रभारी राजदेवराम प्रजापति ने बताया कि बस में ज्यादा सवारियां थी। परीक्षार्थी कम थे। अभी मुझे किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link