[ad_1]
Delhi Weather: दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गुरुवार को तेज धूप निकली। इसके चलते अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ और लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री रहा। यहां पर आर्द्रता का स्तर 88 से 61 फीसदी तक रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को भी मौसम कमोबेश ऐसा ही रहेगा। इस बीच बूंदाबांदी भी हो सकती है।
येलो अलर्ट जारी
शनिवार से मौसम में बदलाव होगा और तीन दिनों तक बीच-बीच में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके लिए मौसम विभाग ने शनिवार से तीन दिनों का येलो अलर्ट भी जारी किया है। बता दें कि येलो अलर्ट मौसम बिगड़ने की संभावना को देखते हुए जारी किया जाता है। मुख्य मकसद लोगों को सतर्क करना होता है।
लगातार 26वें दिन एक्यूआई 100 से नीचे
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई 84 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। यह लगातार 26वां दिन है, जब एक्यूआई 100 से नीचे है।
12 वर्ष बाद अगस्त में 20 दिन बरसे बदरा
राजधानी में इस बार मानसून खासा मेहरबान रहा है। बारह वर्षों बाद अगस्त माह में 20 दिन बारिश हुई। इससे पहले 2012 में 22 दिन कम या ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी। हालांकि, अभी अगस्त के नौ दिन बाकी है, इसलिए माना जा रहा है कि 2012 का रिकॉर्ड भी इस बार टूट सकता है। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में सिर्फ तीन अगस्त और 22 अगस्त का दिन ही अभी तक ऐसा रहा है जब किसी भी तरह की बूंदाबांदी या बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई। इस दौरान एक अगस्त को सबसे ज्यादा 107 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इस महीने अब तक 269.9 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 54 ज्यादा है।
[ad_2]
Source link