[ad_1]
लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने सख्ती दिखाई। उन्होंने लापरवाही बरतने पर देवासगेट टीआई कुशलसिंह रावत को निलंबित कर दिया। वहीं चिमनगंज थाना प्रभारी हितेश पाटिल को 10 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया। इसक
.
पुलिस अधीक्षक शर्मा ने लंबित मामलों की समीक्षा, अपराधों के त्वरित निराकरण, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने और जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक की। बैठक में उज्जैन शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजपत्रित अधिकारीगण और थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे। एसपी शर्मा ने आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से त्योहारों, जुलूस समारोह एवं अन्य आयोजन में सुरक्षा-कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। एसपी शर्मा ने सभी थाना प्रभारियों को शहर में जुआं-सट्टा के अपराधियों पर कार्रवाई कर शहर में पूर्णतः जुआं-सट्टा प्रतिबंधित करने के स्पष्ट निर्देशित दिए।
साथ ही कहा कि किसी भी थाना क्षेत्र में जुआं-सट्टा चलने की शिकायत पाए जाने पर संबंधित थाना प्रभारी, बीट प्रभारी एवं पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शहर में मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले अपराधियों पर भी पूर्णतः अंकुश लगाने और शहर को नशा मुक्त कराने के निर्देश दिए। सभी अधिकारियों को गो हत्या एवं गोवंश के परिवहन में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ करने और उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी।
स्टाफ पर नियंत्रण नहीं होने पर कार्रवाई
एसपी शर्मा द्वारा पूर्व में दिए निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई नहीं करते हुए कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर देवासगेट थाना प्रभारी रावत को निलंबित किया गया। वहीं चिमनगंज थाना प्रभारी हितेश पाटिल को अपने थाना स्टाफ पर नियंत्रण नहीं होने और थाने के प्रधान आरक्षक नितिन चौहान, सुनील परमार एवं आरक्षक आनंद मिश्रा द्वारा अधिकारियों से अनुमति लिए बगैर शहर से बाहर जाने की शिकायत मिलने पर थाना प्रभारी चिमनगंज को 10 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित कर संबंधित पुलिस कर्मियों को निलंबित करते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
[ad_2]
Source link