[ad_1]
बिजली की समस्याओं को लेकर दफ्तर पहुंचे किसान संघ नेता :10घंटे सिंचाई व 24 घंटे घरेलु बिजली की हो सप्लाई की मांग
.
नर्मदापुरम। भारतीय किसान संघ तहसील इकाई ने गुरुवार को बिजली संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए बिजली दफ्तर पहुंचे। गुर्रा सबस्टेशन में उपमहाप्रबंधक अंकुर मिश्रा के साथ किसान संघ पदाधिकारियों ने बिजली की समस्याओं से अवगत कराया। तहसील प्रवक्ता नरेन्द्र गौर ने बताया वर्तमान में तहसील क्षेत्र में बारिश का अभाव है, ऐसी स्थिति में मोटर से सिंचाई करने के लिए बिजली जरूरी है। लेकिन कृषि लाइन की सप्लाई 10 घंटे के बजाय 6–7 घंटे ही हो रही है। किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त 10 घंटे बिजली आपूर्ति हो जाए। डीई अंकुर मिश्रा ने तत्काल समस्याओं के निराकरण की बात कही। जले हुए ट्रांसफार्मर शीघ्रता से बदलने एवं ट्रांसफार्मर के भार बढ़ाने का भी किसानों को आश्वासन दिया।
ये रहे उपस्थित
भारतीय किसान संघ की बिजली अधिकारियों के साथ बैठक में भारतीय किसान संघ जिला सहमंत्री रजत दुबे, तहसील अध्यक्ष श्यामशरण तिवारी,गुर्रा जेई शुभम कुमार,श्रीराम दुबे,मोरसिंह राजपूत, सुभाष साध, सरदार यादव, राजेश साध, बिजली प्रभारी ओपी महालहा, नरेन्द्र गौर, रामस्वरूप चौरे, कमल गालर, जगदीश कुशवाहा,भोलाराम चौरे, सल्लू चौधरी, शिवकुमार चौधरी, राजकुमार चौरे, उमेश चौधरी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ये है समस्याएं
1- किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त 10 घंटे बिजली दी जाए।
2- गांवों में घरेलू बिजली की आपूर्ति 24 घंटे की जाए।
3- एग्रीकल्चर फीडर में लोड शेडिंग होती है तो उसके अंतराल की बिजली पृथक रूप से दी जाए।
4- जले हुए ट्रांसफार्मर शीघ्रता से बदले जाए।
5- समस्त गांवों के घरेलू केवल शीघ्रता से बदले जाए।
6- निर्माणाधीन सबस्टेशनों का निर्माण कार्य शीघ्रता से किया जाए।
7- गुर्रा सबस्टेशन के अंतर्गत अनेकों गांवों में वोल्टेज की समस्या का निराकरण किया जाए।
[ad_2]
Source link