[ad_1]
जमशेदपुर सिख समुदाय ने डीसी को सौंपा मांग पत्र
कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुए बलात्कार और हत्या के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है। आक्रोशित लोग न्याय की मांग कर रहे है। इधर, जमशेदपुर में भी इसको लेकर सिख समाज के बीच आक्रोश देखा गया है।
.
सिख समाज ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। इसे लेकर सिख समुदाय ने गुरुवार को जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया एवं आरोपियों की फांसी की मांग की है। इसके साथ ही जिला उपायुक्त के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को एक मांग पत्र भी सौंपा है।
सिख समुदाय ने घटना को बताया शर्मनाक
मौके पर मौजूद सेंट्रल गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि महिला चिकित्सक के साथ हुई यह घटना काफी शर्मनाद है। पूरा सिख समाज इसकी निंदा करता है। इस तरह का जघन्य अपराध करने वालों को सरकार फांसी दे ताकि आगे इस तरह का अपराध करन के लिए अपराधी कई बार सोंचे। मौके पर सिख समुदाय के अलग-अलग गुरुद्वारा के प्रधान पद पर स्थापित महिलाओं ने इस घटना की निंदा की।
वहीं महिला प्रधानों ने भी आरोपियों की फांसी की मांग की है। सिख महिलाओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को एक ऐसा कानून लाने की जरूरत है, जिससे इस तरह के घिनौना हरकत करने वालों को तत्काल सजा का प्रावधान हो जिससे इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों को इस तरह की घटना को अंजाम देने से पहले सौ बार सोचने पर मजबूर होना पड़े।
[ad_2]
Source link