[ad_1]
राज्यपाल से मिले सिंदरी के पूर्व विधायक आनंद महतो
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई होने को लेकर सिंदरी के पूर्व विधायक आनंद महतो ने आज राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की।
.
इस दौरान उन्होंने ज्ञापन देते हुए कहा कि बीबीएमकेयू धनबाद अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई को बंद कर देने से सीधे तौर पर गरीब मजदूर परिवार से आने वाले मेधावी छात्र छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रहा है।
13 अंगीभूत कॉलेजों में पढ़ाई का मिलेगा मौका
बीबीएमकेयू के अंतर्गत 13 अंगीभूत महा विद्यालयों में इंटर की पढ़ाई शुरू होने से लगभग 15000 छात्र पढ़ेंगे। जबकि राज्य के ही अन्य विश्वविद्यालयों के अंगीभूत महाविद्यालय में इसकी पढ़ाई को सुचारु रूप से चलाया जा रहा है। इसलिए चालू सत्र से ही बीबीएमकेयू में इंटर की पढ़ाई शुरू हो।
इस पर राज्यपाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी को इंटर को शुरू करने के लिए संज्ञान में देते हुए जल्द अनुकूल करवाई करने के लिए निर्देशित किए। मौके पर मासस के केंद्रीय सचिव कॉमरेड चंद्रदेव महतो, पंसस रोहित कुमार महतो थे।
[ad_2]
Source link