[ad_1]
गुरुग्राम में एक ही साथ अपराध के दो मामले दर्ज हुए हैं। पहला मामला मोबाइल चोरी होने और मोबाइल के जरिए बैंक से पैसे निकालने का है, तो वहीं दूसरा मामला साइबर ठगी का है। जिसमें परिचित बनकर महिला से मेडिकल इमरजेंसी के नाम पर ठग ने 15 हजार रुपए मांग लिए।
.
12 बार में हुई ट्रांजेक्शन
गुरुग्राम सेक्टर-37 एरिया में युवक का फोन चोरी कर उसके अकाउंट से 95 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस को दी शिकायत में बिहार के रोहतास निवासी राकेश कुमार ने कहा कि वह गुडग़ांव के नरसिंहपुर गांव में किराए पर रहता है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
पिछले दो दिन से हेरी नामक युवक उसके कमरे में रहता था। वह उसका मोबाइल फोन चोरी करके ले गया। राकेश ने जब अपनी सिम दोबारा जारी करवाई और बैंक स्टेटमेंट निकलवाई तो उसे पता चला कि उसके अकाउंट से 12 बार में 95 हजार रुपए की ट्रांजेक्शन हुई हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
मेडिकल इमरजेंसी के नाम पर महिला को ठगा
साइबर क्राइम मानेसर एरिया में जालसाज ने मेडिकल इमरजेंसी के नाम पर एक महिला से 15 हजार रुपए ठग लिए। आरोपी ने महिला को फोन पर उसका जानकार बताया था। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में दीवान पुरा की मधुबाला ने कहा कि उसके पास बीती 19 अगस्त की सांय एक कॉल आई। जिसमें फोन करने वाले ने खुद को महिला का जानकार बताया और अस्पताल में होने की बात कही।
दो बार ले लिए 15 हज़ार
फोन करने वाले ने मेडिकल इमरजेंसी के नाम पर महिला से दो बार में 15 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद उसने महिला से फिर से रुपए मांगे तो महिला को समझ में आ गया कि उसके साथ धोखा हो गया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link