[ad_1]
नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली नगर निगम की महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय ने गुरुवार को सदन की बैठक में पारित हुए प्रस्तावों के बारे में अवगत कराया। इसमें शहर में कूड़े के पहाड़ों को हटाने को लेकर प्रतिबद्धता जताई गई है। गाजीपुर स्थित बूचड़खाने पर इंजेस्ता/ पौंच वेस्ट/ गोबर सुखाने का संयंत्र स्थापित होगा। इससे जानवरों के अपशिष्ट को लैंडफिल साइट पर जाने से रोकने में मदद मिलेगी। बैठक में भलस्वा लैंडफिल साइट पर जमा कचरे के निस्तारण के दूसरे चरण में 30 लाख टन कचरे के निस्तारण संबंधी मंजूरी प्रदान की गई है। वहीं, दिल्ली के सुल्तानपुर डबास गांव में एक और सैनिटरी लैंडफिल साइट स्थापित करने के प्रस्ताव को पारित किया गया। बैठक में बताया कि भविष्य में निगम इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित करेगा। इसके तहत आईजीएल दिल्ली नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में कंप्रेसड बायो गैस संयंत्र स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही एकीकृत सीबीजी-सीएनजी फ्यूल स्टेशन भी स्थापित करेगा।
सदन की बैठक में मध्य क्षेत्र के लाजपत नगर भाग-4 स्थित अमर कॉलोनी के कम्युनिटी हॉल के प्रथम तल के एक कमरे में डाकखाना संचालित करने की भी मंजूरी दी गई। सिविक सेंटर के ई-4 ब्लॉक के भूतल पर एटीएम/ई लॉबी स्थापित करने के लिए लीज पर स्थान देने संबंधी मंजूरी प्रदान की गई है। इसके अलावा रेलवे के इंद्रपुरी हाल्ट स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए अतिरिक्त भूमि आवंटित करने संबंधी प्रस्ताव को भी सदन में पारित किया गया।
[ad_2]
Source link