[ad_1]
मध्य प्रदेश में मॉनसूनी बारिश का दौर जारी है, इस दौरान गुरुवार सुबह तक प्रदेश के रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं, तो चंबल और जबलपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर, वहीं भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर और सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर व इंदौर और शहडोल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान सबसे ज्यादा 130.2 मिली मीटर बारिश बालाघाट जिले के परसवाड़ा में हुई, वहीं रीवा के हनुमना में 108 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को 28 जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मॉनसून ट्रफ की बात करें तो वह वर्तमान में श्रीगंगानगर, रोहतक, उरई, सीधी, गया से लेकर बांग्लादेश के ऊपर निम्न दाब क्षेत्र के केंद्र होते हुए पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक माध्य समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तृत है। गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक उत्तरी बांग्लादेश के ऊपर निम्न दाब क्षेत्र बना हुआ है। इससे संबंधित चक्रवातीय परिसंचरण माध्य समुद्र तल से 9.4 किलोमीटर की ऊंचाई तक सक्रिय है। कर्नाटक-गोवा से संलग्न पूर्वी-मध्य अरब सागर पर एक अन्य निम्न दाब क्षेत्र बना हुआ है, जिससे संबंधित चक्रवातीय परिसंचरण 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक सक्रिय है। उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर 24 अगस्त से नए चक्रवातीय परिसंचरण के सक्रिय होने की संभावना बनी हुई है।
गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक बीते 24 घंटों में भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर,राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में गरज-चमक/तेज हवाएं चलीं।
शुक्रवार को 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार सुबह तक के लिए रायसेन, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, रीवा, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, टीकमगढ़, पांढुर्णा जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, इस दौरान इनमें से कुछ स्थानों पर बादल गरजने और बिजली गिरने के साथ 64.5 मिलीमीटर से लेकर 115.5 मिलीमीटर तक भारी बारिश हो सकती है।
इसके अलावा विभाग ने भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, मऊगंज, सतना, कटनी, जबलपुर, छतरपुर, निवाड़ी, मैहर जिलों के कुछ इलाकों में बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।
11 जगहों के लिए बाढ़ का अलर्ट जारी
इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के बालाघाट, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, मध्य डिंडौरी, जबलपुर, उत्तरी मंडला, नरसिंहपुर, दक्षिणी सागर, सिवनी, उत्तरी शहडोल और सीधी जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश से मध्यम बाढ़ का खतरा जताया है। राजधानी भोपाल में शुक्रवार के मौसम के पूर्वानुमान की बात करें तो मौसम खुशनुमा रहेगा और बादल छाए रहेंगे। इस दौरान बिजली गिरने और झंझावात के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
[ad_2]
Source link