[ad_1]
Jharkhand weather: झारखंड की राजधानी रांची और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार की रात मूसलाधार बारिश हुई। रात नौ बजे के बाद आसमान में बादल गरजने के साथ खूब बिजली कड़की। इसके साथ पौने दस बजे से शुरू बारिश ने जोर पकड़ा और देर रात तक बारिश होती रही।
अगले तीन दिनों तक कैसा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में अगले तीन दिन मॉनसून सक्रिय रहेगा और एक से दो दिनों तक बारिश होगी। इस दौरान राजधानी और आसपास समेत राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इससे पूर्व दिन के दौरान राजधानी के शहरी क्षेत्रों में बादल छाए रहे।
पिछले 24 घंटों को दौरान मॉनसून कमजोर रहा। राज्य में सबसे अधिक बारिश सिमडेगा में 79.2 मिमी बारिश हुई। खरसांवा में 49.6, सदर चाईबास में 45.6 डिग्री समेत राज्य के कुछ जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसके फलस्वरूप बारिश हो रही है। अगले 24 घंटे के बाद मॉनसून की सक्रियता और बढ़ सकती है और राजधानी समेत पूरे राज्य में झमाझम की संभावना है झारखंड समेत राजधानी में मॉनसून की स्थिति सामान्य है।
रांची में एक जून से लेकर 21 अगस्त तक 762 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि इस दौरान यहां 739.1 मिमी बारिश होती है। यह सामान्य वर्षापात के मुकाबले तीन फीसदी अधिक है। जबकि झारखंड में अबतक 613.9 मिमी बारिश हुई जो कि सामान्य वर्षा 721.2 मिमी से 15 फीसदी कम है। मंगलवार को यहां का अधिकतम तापमान 30.6 और न्यूनतम 24.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया, राजधानी समेत पूरे राज्य में मानसून अभी सक्रिय रहेगा। रांची में अगले तीन दिनों के दौरान बारिश होगी। कहीं कहीं भारी बारिश होने का यलो अलर्ट दिया गया है। कहीं कहीं वज्रपात की घटनाएं भी हो सकती है।
[ad_2]
Source link