[ad_1]
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Updated Thu, 22 Aug 2024 06:03 AM IST
आरोप है कि ट्रेन में सफर के दौरान संजय का एक यात्री से झगड़ा हुआ था। यह झगड़ा ट्रेन में बीड़ी पीने से इंकार करने पर हुआ था।
सासनी में ट्रेन से गिरकर मृत युवक की पहचान के बाद विलाप करते परिजन
– फोटो : संवाद
विस्तार
कोतवाली सासनी क्षेत्र के गुहाना चौकी के पास रेलवे ट्रैक पर मिले शव की 21 अगस्त को शिनाख्त हो गई। शिनाख्त बिहार के जिला मधुबनी के दभरी निवासी संजय मुखिया (40) पुत्र पुलकित मुखिया के रूप में हुई है। मृतक के बेटे ने ट्रेन में कुछ लोगों से हुए विवाद के बाद ट्रेन से धक्का देकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
16 अगस्त को दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक के कोतवाली सासनी क्षेत्र के गुहाना चौकी के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला था। मृतक के परिजन 21 अगस्त को बिहार से पोस्टमार्टम हाउस हाथरस पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि संजय दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहकर मजदूरी करते थे। बीते दिनों वह अपने गांव बिहार गए थे।
16 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से बिहार से दिल्ली जा रहे थे। साथ में छोटा बेटा भी मौजूद था। आरोप है कि ट्रेन में सफर के दौरान संजय का एक यात्री से झगड़ा हुआ था। यह झगड़ा ट्रेन में बीड़ी पीने से इंकार करने पर हुआ था। सीओ रामप्रेवश राय ने बताया है कि मृतक के बेटे द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
[ad_2]
Source link