[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
एक छात्र को घर से ले जाकर फर्जी तरीके से तमंचे-कारतूस के साथ गिरफ्तारी दिखाकर मुकदमा दर्ज करना चकेरी पुलिस को महंगा पड़ गया है। छात्र की मां के प्रार्थना पत्र पर सीजेएम सूरज मिश्रा ने चकेरी थाने में तैनात एसआई पंकज कुमार मिश्रा, सिपाही गौरव यादव व दो अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से विवेचना कराए जाने के आदेश पुलिस कमिश्रर को दिए हैं।
चकेरी के काजीखेड़ा निवासी महिला ने कोर्ट में अर्जी देकर कहा था कि पति का आठ साल पहले देहांत हो चुका है। उसका नाबालिग बेटा कल्याणपुर स्थित स्कूल में पढ़ता है। 14 मई की शाम 8:30 बजे चकेरी थाने से पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में आए और घर से बेटे का अपहरण करके ले गए। जब घरवाले छुड़ाने गए तो पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। महिला ने 15 मई को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर शिकायत दर्ज कराई तो डीपीओ कार्यालय से फोन आया और पुलिस कमिश्रर से शिकायत करने की बात कही गई। महिला ने दोपहर 3 बजे पुलिस कमिश्रर को प्रार्थना पत्र दिया। इस पर रंजिशन चकेरी पुलिस ने उसके बेटे को फर्जी तरीके से तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार दिखाकर मुकदमा दर्ज कर दिया।
[ad_2]
Source link