[ad_1]
सीमली गांव में फर्जी दस्तावेजों से खेल मैदान में बनाई गौशाला, दो गिरफ्तार।
बारां की सदर थाना पुलिस ने सीमली गांव में खेल मैदान की भूमि पर कब्जा कर गौशाला बनाने, गलत सूचनाएं व तथ्यों के आधार पर पशुपालन विभाग से लाखों रुपए अनुदान राशि उठाने का मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
.
सीआई छुट्टन लाल मीणा ने बताया कि चैनपुरा हाल अध्यक्ष नागरिक गौ सेवा समिति बारां मनोज कुमार शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि ग्राम सीमली में राजकीय माध्यमिक स्कूल के खेल मैदान की करीब 2 हैक्टेयर जमीन है। इस पर सुरेंद्र नागर, विशाल नागर, हरिओम मालव, मेघराज, जुझार सिंह,नरेंद्र मालव, उमाशंकर मालव ने धोखाधड़ी कर एक राजनीतिक दल के संरक्षण से श्री चौथमाता भागवत गौशाला समिति के नाम से संस्था का रजिस्ट्रेशन साल 2016 में करवा लिया। जिसमें सुरेंद्र नागर अध्यक्ष, विशाल नागर मंत्री, हरिओम मालव कोषाध्यक्ष, मेघराज उपाध्यक्ष एवं अन्य सदस्य है। आरोपियों ने आपसी मिलीभगत कर खेल मैदान में कब्जा कर लिया। राजनीतिक संरक्षण के आधार पर दस्तावेजों की कूट रचना करते हुए बिना ग्राम पंचायत की एनओसी प्राप्त किए ही स्कूल के खेल मैदान की भूमि पर गौशाला का निर्माण कर लिया।
रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि गौशाला में कोई गौवंश नहीं होने के बावजूद आरोपियों उसमें 165 गौवंश बताकर एवं खेल मैदान के पास वाली चरागाह पर गौशाला बताकर पशुपालन विभाग से वित्तीय वर्ष 2022-23 में 8 लाख 94 हजार रुपए का अनुदान प्राप्त कर अनुदान राशि को हड़प लिया है। खेल मैदान में बनाई गई गौशाला का काल्पनिक रूप से स्थान परिवर्तन कर पास की चारागाह भूमि पर गौशाला दर्शाकर धोखाधड़ी कर पशुपालन विभाग से 8 लाख 94 हजार रुपए की राशि हड़प ली है।
सीआई छुट्टन लाल मीणा ने बताया कि फरियादी की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने जांच के बाद मामले में दो आरोपियों सिमली निवासी सुरेंद्र पुत्र रमेशचंद धाकड़, हरिओम पुत्र राधा किशन धाकड़ को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस गहनता से पूछताछ में जुटी हुई है।
[ad_2]
Source link