[ad_1]
क्या रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का रुख अब घूमने लगा है. पहले तो यूक्रेनी सेना रूस के काफी अंदर कुर्स्क तक घुस गई, वहीं अब यूक्रेन ने मॉस्को पर ताबड़तोड़ ड्रोन हमले किए. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अकेले मॉस्को के आसमान में 11 से अधिक ड्रोन देखे गए. रूसी अधिकारियों ने इसे फरवरी 2022 में जंग शुरू होने के बाद से मॉस्को पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला बताया है. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने दावा किया इन सभी ड्रोन्स को मार गिराया गया है.
दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच जंग ज्यादातर पूर्वी यूक्रेन के गांवों, जंगलों और खेतों में ही लड़ी जा रही है. ऐसा कम ही देखा गया कि 2.1 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले मॉस्को पर ड्रोन हमले हुए हो.
रूस ने मार गिराए 45 ड्रोन
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने रूसी क्षेत्र में कुल 45 ड्रोनों को नष्ट कर दिया, जिनमें से 11 मॉस्को क्षेत्र के ऊपर, 23 ब्रांस्क के सीमावर्ती क्षेत्र में, छह बेलगोरोड क्षेत्र में, तीन कलुगा क्षेत्र में और दो कुर्स्क क्षेत्र में थे. मास्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने कहा कि कुछ ड्रोन पोडॉल्स्क शहर के ऊपर नष्ट कर दिए गए. मॉस्को क्षेत्र का यह शहर क्रेमलिन से लगभग 38 किलोमीटर (24 मील) दक्षिण में है.
सोबयानिन ने बुधवार तड़के टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा, “ड्रोन के जरिये मास्को पर हमला करने का यह अब तक का सबसे बड़ा प्रयास है.’ उन्होंने कहा, ‘मास्को की मजबूत हवाई सुरक्षा ने दुश्मन के सभी यूएवी से हमलों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया.’
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब रूस पूर्वी यूक्रेन में आगे बढ़ रहा है, जहां उसका लगभग 18% क्षेत्र पर कब्जा है. रूस कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेन की घुसपैठ को रोकने के लिए भी जूझ रहा है. यह दूसरे विश्व युद्ध के बाद से रूसी क्षेत्र पर सबसे बड़ा हमला है. ऐसे में रूस के कुर्स्क में यूक्रेनी सेना के घुसने के बाद अब मास्को में इस ड्रोन हमले को यूक्रेन के आक्रामक रवैये के ताजा उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है.
Tags: Russia News, Russia ukraine war
FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 14:22 IST
[ad_2]
Source link