[ad_1]
कुंवारिया में भारत बंद के दौरान कस्बे में रैली निकाली गई इस दौरान पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।
भारत बंद के तहत राजसमंद के कुवारियॉ कस्बे में भी बद का मिला जुला असर देखने को मिला।
.
अनुसूचित जाति जनजाति के आरक्षण के सम्बन्ध में सुप्रीम कोट के निर्णय के विरोध में भारत बंद के तहत कुंवारिया कस्बे में डॉ भीमराव अंबेडकर विकास परिषद के कार्य वाहक ओम प्रकाश चावला के नेतृत्व में रैली निकाली गई।
रैली दरवाजा मोहल्ले से रवाना हुई जिसमें युवा जय भीम जय भीम के नारे लगाते हुए चल रहे थे, वहीं जगह-जगह आंशिक रूप से व्यापारियों की दुकानें बंद करवाई गई बाद में रैली मुख्य मार्ग से सदर बाजार, बस स्टेशन होते हुए तहसील परिसर पर पहुंची है जहां पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व राज्यपाल के नाम कुंवारिया तहसीलदार ललित कुमार यादव को ज्ञापन सौंपा।
कस्बे में ज्ञापन देने तक दुकानें बंद रही उसके बाद वापस खोली वहीं क्षेत्र में शिक्षण संस्थाएं व बैंक सुचारु रूप से चले। इस दौरान रतन लाल रेगर, प्रेम चंद यादव, प्रेम रेगर, अनिल यादव, सुरेश रेगर, राहुल सालवी, गोपाल सालवी, सुनील सालवी, भैरूलाल रेगर, चंचल सालवी अनिल यादव सहित बड़ी संख्या में संगठन के युवा मौजूद थे।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना इंचार्ज सोनाली शर्मा, हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल गोविंद सोनी, भेरु लाल सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।
[ad_2]
Source link