[ad_1]
उदयपुर में सुखाड़िया रंगमंच पर मृत छात्र की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया।
पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि उदयपुर शहर में पुलिस-प्रशासन 15 से 20 दिन का समय देते हुए कहे की शहर में जिनके पास अवैध हथियार हैं वे संरेडर कर दें। उनका इशारा था कि अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करे।
.
कटारिया ने कहा कि स्कूल में कोई चाकू लेकर आएगा तो हमारी भी कोई जिम्मेदारी तो होगी, यह तो एक घटना हुई है, इस पर ध्यान नहीं देंगे तो ऐसी सैकड़ों घटनाएं हो जाएंगी। उन्होंने कहा, आपके बच्चे का जो काम था वह काम हम सब मिलकर करेंगे। इस बच्चे का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, आने वाला समय बताएगा की देश में आने वाले समय में नई क्रांति या नया परिवर्तन लेकर आएगा। वे बोले आरोपी को दंड देने का काम न्याय व्यवस्था से होगा और कठोर से कठोर सजा मिले।
कटारिया ने यह बात बुधवार को यहां कही। वे उदयपुर में चाकू के हमले से घायल छात्र की मौत के बाद हुई शोकसभा में शामिल हुए। शोकसभा में पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि यहां अमन चैन और शांति रहेगी तो उदयपुर में रोजगार रहेगा, ऐसी घटनाएं होंगी तो शहर उजड़ जाएगा और यहां कौन टूरिस्ट आएगा।
उदयपुर में सुखाड़िया रंगमंच पर मृत छात्र को पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे जनप्रतिनिधि।
शहर ने नम आंखों से दी छात्र को श्रद्धांजलि
उदयपुर शहर ने शोक सभा में छात्र को श्रद्धांजलि दी। इसमें बड़ी संख्या में शहरवासियों ने शामिल होकर बच्चे को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। उदयपुर के नगर निगम स्थित सुखाड़िया रंगमंच पर आज शाम को हुई शोक सभा में पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने भी भाग लिया। इस दौरान परिवारजनों को उदयपुर के कई समाज, संगठनों, संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों की ओर से शोक व्यक्त करते हुए छात्र के निधन पर दुख जताया।
कार्यक्रम में मंच पर छात्र के परिवार के सदस्य थे। जब छात्र के जीवन के बारे में बताया जा रहा था कि तब मंच से छात्र की मां अपने आंसू नहीं रोक पाई। कार्यक्रम में जब-जब बेटे का नाम आया तो मां अपने आप को नहीं रोक पाई और पास बैठे परिजनों ने उनको संभाला।
उदयपुर में सुखाड़िया रंगमंच में मृत छात्र की शोक सभा में शामिल शहरवासी।
इस दौरान उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, मेयर जीएस टांक, डिप्टी मेयर पारस सिंघवी, भाजपा शहर अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, कांग्रेस शहर अध्यक्ष फतहसिंह राठौड़, पूर्व मेयर रजनी डांगी, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, भाजपा नेता प्रमोद सामर, अतुल चंडालिया आदि मौजूद थे।
[ad_2]
Source link