[ad_1]
जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से मंगलवार सुबह 10.30 बजे उड़ा एक ट्रेनी विमान 50 मिनट बाद लापता हो गया। अलकेमिस्ट एविएशन लिमिटेड के ट्रेनी विमान को एक इंस्ट्रक्टर और जीत शत्रु आनंद एक ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता उड़ा रहे थे।
.
घटना को 24 घंटे से अधिक हो चुके हैं, लेकिन न तो विमान मिल सका है और न पायलटों का कुछ पता चल सका है। ट्रेनी विमान का लास्ट लोकेशन चांडिल डैम मिला है।
वहीं एक स्थानीय व्यक्ति ने जहाज को डैम में डूबते हुए देखने की बात कही है। इसी सूचना के आधार पर डैम में एनडीआरएफ की मदद से तलाशी की जा रही है।
ट्रेनी विमान का लास्ट लोकेशन चांडिल डैम मिला है।
कल शाम से ही हो रही तलाश
विमान का अंतिम लोकेशन चांडिल से पुरुलिया जिले के अयोध्या हिल की ओर पाया गया। ऐसे में पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला -खरसावां व पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में विमान की तलाश की जा रही है। तीनों जिला में प्रशासन हाई अलर्ट पर है।
पूर्वी सिंहभूम के डीसी अनन्य मित्तल- एसएसपी किशोर कौशल, सरायकेला खरसावां के डीसी रवि शंकर शुक्ला-एसपी मुकेश लुणायत, पुरुलिया के डीएम-एसपी और सोनारी एयरपोर्ट के अधिकारियों ने शाम 7 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की।
बैठक में रेस्क्यू ऑपरेशन की रणनीति बनाई गई। एटीसी, एनडीआरएफ, तीन जिलों की पुलिस, वन विभाग और चौकीदार की टीम तलाश में लगी है।
ट्रेनी विमान है सेसना 172
अल्केमिस्ट एविएशन के पास सेसना 172 का ट्रेनी विमान है। मंगलवार सुबह 10:30 बजे इस विमान को इंस्ट्रक्टर कैप्टन जीत शत्रु आनंद (पटना निवासी) और ट्रेनिंग पायलट सुब्रदीप दत्ता(आदित्यपुर के इच्छापुर निवासी) लेकर उड़े। 11:20 बजे विमान का संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया। इसके बाद विमान का कोई पता नहीं चला। दोपहर करीब 3 बजे पटमदा के लोगों ने आमदा पहाड़ के पास एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी दी।
इसके बाद स्थानीय पुलिस ने जिला पुलिस कंट्रोल रूम को और स्थानीय प्रशासन ने टाटा स्टील से संपर्क किया। इसके बाद टाटा स्टील का हेलीकॉप्टर सर्च एंड रेस्क्यू के लिए सोनारी एयरपोर्ट से रवाना हुआ। टाटा स्टील के एविएशन ऑफिसर रवि राधाकृष्णन ने कहा कि विमान की खोजबीन हो रही है।
डीसी अन्य मित्तल ने भी विमान की अब तक नहीं मिलने की सूचना दी है। एसएसपी किशोर कौशल ने बयान जारी कर कहा संभवत पूर्वी सिंहभूम में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्थानीय व्यक्ति ने जहाज को चांडिल डैम में डूबने की सूचना प्रशासन को दी थी। उसके बाद वहां तलाश के लिए NDRF की टीम पहुंची है।
पूर्व सांसद केडी सिंह ने शुरू किया था अलकेमिस्ट एविएशन
झारखंड और पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सांसद रहे हरियाणा के कारोबारी केडी सिंह ने 2010 में सोनारी एयरपोर्ट से अलकेमिस्ट एविएशन की शुरुआत की थी। केडी सिंह के पास कई विमान थे और वे इस क्षेत्र से जुड़े हुए थे।
सोनारी एयरपोर्ट से कई साल तक केडी सिंह ने खुद एविएशन का संचालन किया। बाद में घाटा होने पर इसे बेच दिया। झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन के पीएस (आप्त सचिव) रहे सोनारी के मनोहर पाल ने एविएशन को खरीदा था। मनोहर पाल की मृत्यु के बाद उनके बेटे मृणाल पाल एविएशन का काम संभाल रहे हैं।
ट्रेनिंग देती है अलकेमिस्ट एविएशन
अलकेमिस्ट एविएशन का संचालन अभी मृणाल पाल कर रहे हैं। इस कंपनी के पास 5 विमान हैं, जिससे पायलट ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें एक दो सीटर और चार विमान चार सीटर हैं। हाल में अलकेमिस्ट ने 6 सीटर विमान का ऑर्डर दिया है।
टाटा का विमान हो चुका है दुर्घटनाग्रस्त
44 साल पहले 1980 में टाटा स्टील का विमान सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में पायलट एके अग्रवाल की मौत हो गई थी, लेकिन बाकी लोग सुरक्षित बच गए थे।
[ad_2]
Source link