[ad_1]
फिरौती को लेकर फायरिंग मामले में प्रतापगढ़ की हथुनिया थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है,पुलिस ने वारदात में काम में ली गई पिस्टल को भी बरामद कर लिया है।
.
हथुनिया थाना अधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया कि 18 अगस्त को पुरानी रंजिश को लेकर घोटारसी गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। जिसमें घोटारसी निवासी सद्दाम हुसैन ने अपने साथियों के साथ हथुनिया निवासी अली हुसैन पर हमला कर दिया था। इस दौरान सद्दाम द्वारा की गई फायरिंग में अली हुसैन जख्मी हो गया था। जिसे बाद में उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया।
आरोप है कि सद्दाम अली हुसैन से डेढ़ करोड़ रुपए की फिरौती मांग रहा था और पहले भी उसे डराया धमकाया था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल स्थिति को नियंत्रण में किया लेकिन आरोपी फरार हो गए थे बाद में पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी सद्दाम फरार था। आज पुलिस ने सद्दाम हुसैन और इसके एक और साथी सिद्दीक हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अभी तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है,पुलिस ने सद्दाम की निशानदेही पर वारदात में काम में ली गई पिस्टल को भी बरामद कर लिया है।
[ad_2]
Source link