[ad_1]
नई दिल्ली. बॉबी देओल ने पिता धर्मेंद्र और बड़े भाई सनी देओल की राह पर चलकर बॉलीवुड में करियर बनाया. अब उनके बेटे आर्यमान और धरम भी फिल्मों में कदम रखने के लिए तैयार हैं. हाल ही में बॉबी देओल ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने बेटों के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उनके दोनों बेटे उनके परिवार की इस लेगेसी को आगे ले जाना चाहते हैं और दादा की तरह ही हिंदी सिनेमा में नाम कमाना चाहते हैं.
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में बॉबी देओल कहते हैं, ‘मेरे दोनों बच्चे हिंदी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहते हैं. मैं उनके साथ इन सब चीजों के बारे में बात करते रहता हूं. मैं इस बात का खास ध्यान रखता हूं कि वह अपनी जड़ों से जुड़े रहें. मैंने हमेशा से ये कोशिश की है कि वह दोनों हिंदी में बात करें. अगर उन्हें हिंदी सिनेमा में नाम कमाना है तो अच्छी हिंदी आना बहुत जरूरी है.’
बॉबी देओल ने बेटों को दी खास सलाह
बेटे आर्यमान और धरम के फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने के बारे में बात करते हुए बॉबी कहते हैं. ‘मेरा उनका पिता होने से उनके लिए कुछ बदल नहीं जाता है. उन्हें उनके हिस्से का संघर्ष खुद ही करना पड़ेगा. मेरी वजह से उनके लिए चीजें आसान नहीं हो जाती हैं’. वह आगे कहते हैं, ‘मैं उनके पिता के तौर पर उनको गाइड कर सकता हूं, लेकिन इस इंडस्ट्री में नाम कमाना काफी मुश्किल है. न सिर्फ एक एक्टर के तौर पर बल्कि हर फील्ड में फेम हासिल कर पाना मुश्किल है. लोग अक्सर कहते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री मुश्किल है, लेकिन ऐसा तो हर फील्ड में है.’
स्टारकिड्स पर साधा था निशाना
बता दें, पिछले साल बिना किसी का नाम लिए बॉबी देओल ने हिंदी न जानने वाले स्टारकिड्स पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि आजकल हर कोई आपस में इंग्लिश बोलता है. उन्हें एक-दूसरे से हिंदी में बात करने की आदत नहीं है, लेकिन वह नहीं चाहते कि उनके बच्चों के साथ भी ऐसा हो और इसलिए उनके बच्चे हिंदी बोलते हैं. बोबी देओल के मुताबिक एक एक्टर के लिए ये बहुत जरूरी है कि उसका उसकी भाषा पर कमांड हो. अगर आपको आपकी लाइन आती है तो बस फिर आप अपने कैरेक्टर में ढल जाते हैं.
Tags: Bobby Deol, Dharmendra, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 10:15 IST
[ad_2]
Source link