[ad_1]
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने नियम तोड़कर गर्भगृह में जाकर पूजा की।
उज्जैन में महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पंडे-पुजारियों को छोड़कर सभी के प्रवेश पर एक साल से रोक है। लेकिन, वीआईपी जब चाहें गर्भगृह में एंट्री कर रहे हैं। कांग्रेस ने 10 दिन में दूसरी बार भाजपा नेताओं पर नियम के खिलाफ जाने के आरोप लगाए हैं।
.
इस बार बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा पर नियम के खिलाफ जाने का आरोप है। 19 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार था। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष, उज्जैन भाजपा के ग्रामीण अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला और दो अन्य लोग महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर गए। चारों का पूजन – अभिषेक करते हुए वीडियो सामने आने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं।
तराना (उज्जैन) से कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कहा, ‘आम श्रद्धालु जब काफी देर तक लाइन में लगकर गर्भगृह के सामने पहुंचता है, तो उसे कुछ सेकेंड में ही आगे बढ़ा दिया जाता है। लेकिन, वीआईपी बिना परमिशन ही सीधे गर्भगृह में चले जाते हैं। इन्हें रोकने वाला कोई नहीं।’
बीजेपी ग्रामीण अध्यक्ष बोले- परमिशन लेकर गए थे
दैनिक भास्कर ने जब कांग्रेस के आरोप पर उज्जैन भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष से बात की, तो उन्होंने कहा, ‘मैं प्रदेश अध्यक्ष के साथ गर्भगृह में प्रशासन से अनुमति लेकर दर्शन करने गया था। दो अन्य लोग वीडी शर्मा के परिवार वाले थे।’
19 अगस्त को सावन के आखिरी सोमवार पर वीडी शर्मा समेत 4 लोगों ने गर्भगृह में जाकर पूजा की। कांग्रेस ने इस पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
परमिशन पर मंदिर प्रशासक-एडीएम ने पल्ला झाड़ा
जब भास्कर ने परमिशन को लेकर महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ से पूछा कि किसके आदेश पर गर्भगृह में गए? उनका जवाब था, ‘मैं दिखाता हूं। मैंने नहीं कहा था। शायद एडीएम ने प्रोटोकॉल दिया होगा।’ हमने जब एडीएम अनुकूल जैन से बात की, तो वे बोले, ‘महाकाल मंदिर प्रशासक ही कुछ बता सकेंगे। हमारे यहां से किसी को प्रोटोकॉल नहीं दिया गया।’
4 जुलाई 2023 से गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने 4 जुलाई 2023 से मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश बंद कर दिया था। तय हुआ था कि केवल पंडे-पुजारी ही प्रवेश करेंगे। इसके बाद आम श्रद्धालु गर्भगृह से दूर हो गए, लेकिन वीआईपी इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं।
ये भी पढ़िए…
10 अगस्त को बीजेपी विधायक ने गर्भगृह में जाकर पूजा की
बीजेपी विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने अपने जन्मदिन पर महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जाकर पूजन किया।
उज्जैन उत्तर के बीजेपी विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने अपने जन्मदिन (10 अगस्त) पर गर्भगृह में जाकर भगवान महाकाल की पूजा की। उनका पूजा करते हुए वीडियो और फोटो सामने आने पर तब भी कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति ली थी। कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कहा है कि जिस तरह नियम तोड़ने पर आम लोगों पर कार्रवाई की जाती है। उसी तरह भाजपा विधायक पर भी कार्रवाई हो। उन्होंने विधायक पर एफआईआर करने तक की मांग की थी। पूरी खबर पढ़िए
[ad_2]
Source link