[ad_1]
उच्च न्यायालय के निर्णय में अनुसूचित जाति-जनजाति वर्गों के आरक्षण के लिए दिए गए निर्णयों को लेकर आज बुधवार 21 अगस्त को भारत बंद का संयुक्त संघर्ष समिति ऐलान किया गया है। इसका असर पाली जिले में भी देखने को मिल रहा है।
.
शहर का बाजार सुबह के समय बंद नजर आया। मोहल्लों में भी शॉप बंद दिखी। वहीं अनुसूचित जाति-जनजाति वर्गों से जुड़े लोग टोलियां बनाकर मोहल्लों में घूमते नजर आए। उन्हें जहां भी दुकानें खुली नजर आई उन्हें बंद करवाया।
बंद के दौरान किसी तरह की घटना न हो, बंद शांतिपूर्ण हो। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट नजर आया। अतिरिक्त पुलिस जाप्ता पाली शहर और जिले भर में तैनात किया गया।
बंद को लेकर जिला कलेक्टर एलएन मंत्री और एसपी चूनाराम जाट ने भी मंगलवार शाम को बैठक ली थी। जिसमें उन्होंने बताया कि बंद के दौरान स्कूल, मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल, सब्जी विक्रेता, दूध विक्रेता आदि प्रतिष्ठा और परिवहन बंद में प्रभावित नहीं होंगे। उन्हें बंद से मुक्त रखा है।
रैली के रूप में पहुंचेंगे कलेक्ट्रेट
जिला प्रशासन को अवगत करवाया कि अम्बेडकर सर्किल से रैली के रूप में सूरजपोल, सोमनाथ मंदिर, सर्राफा बाजार, पुराना बस स्टैंड, विवेकानंद सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। दोपहर दो बजे ज्ञापन देने के बाद रैली विसर्जित हो जाएगी। व्यापारिक संगठनों ने भी दो बजे तक बंद को समर्थन दिया है।
[ad_2]
Source link