[ad_1]
नई दिल्ली, एजेंसी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात कर उन्हें ओडिशा में छह नई रेल लाइन बनाने के निर्णय से अवगत कराया। मंत्री ने कहा कि ये छह नई रेल लाइन आर्थिक विकास में मदद करेंगी। साथ ही ये उन जिलों से गुजरेंगी जहां ओडिशा में बड़ी संख्या में अनुसूचित जनजातियां रहती हैं।
वैष्णव ने ‘एक्स पर एक पोस्ट में कहा, आज मैंने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की और उन्हें ओडिशा में छह नई रेलवे लाइनों की मंजूरी के बारे में अवगत कराया। मालूम हो कि नौ अगस्त को कैबिनेट ने गुनुपुर-थेरुबली नई लाइन (73.6 किमी), जूनागढ़-नबरंगपुर नई लाइन (116.2 किमी), बादामपहाड़-केंदुझारगढ़ नई लाइन (82 किमी), बंगरीपोसी-गोरुमहिसानी नई लाइन (85.6 किमी), मलकानगिरी-पांडुरंगपुरम वाया भद्राचलम नई लाइन (173.6 किमी) और बुरामारा-चाकुलिया रेल लाइन (60 किमी) को हरी झंडी दी थी।
[ad_2]
Source link