[ad_1]
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की डीडीए सस्ता घर आवासीय योजना, डीडीए मध्यम वर्गीय आवासीय योजना और डीडीए द्वारका आवास योजना के ब्रोशर जारी हो चुके हैं। डीडीए की वेबसाइट में इन ब्रोशर को डाउनलोड किया जा सकता है। फ्लैटों खरीदारों को एलआईजी यानी 1बीएचके फ्लैट 11.9 लाख रुपये में मिलेगा। इसके अलावा उच्च श्रेणी के पेंटहाउस की कीमत 5.19 करोड़ रुपये तय की गई है। सस्ता घर आवासीय योजना, मध्यम वर्गीय आवासीय योजना में लोगों को ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी के कुल 39,708 फ्लैटों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर खरीदने का अवसर मिलेगा।
नहीं सौंपी जाएगी बुकिंग राशि
इसके अलावा डीडीए ने मध्यम वर्गीय योजना के ब्रोशर में स्पष्ट किया है कि फ्लैट खरीदार ईडब्ल्यूएस, एमआईजी और एचआईजी फ्लैटों के लिए बुकिंग राशि को जमा करते है। उसके बाद फ्लैट सरेंडर करने, रद्द करने पर बुकिंग राशि खरीदारों को वापिस नहीं सौंपी जाएगी। साथ ही फ्लैटों की रकम को 60 दिनों के अंदर मांग सह आवंटन पत्र जारी होने पर जमा कराना होगा। इसके साथ ही ईडब्ल्यूएस फ्लैट खरीदार फ्लैट आवंटन होने के 5 वर्ष तक फ्लैट बेच नहीं सकते हैं। डीडीए ने यह नियम निर्धारित किया है।
सस्ता घर योजना में इतनी कीमत पर बुकिंग
डीडीए की सस्ता घर आवास योजना में ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए 50 हजार रुपये और एलआईजी फ्लैटों के लिए 1 लाख रुपये बुकिंग राशि तय की गई है।
मध्यम वर्गीय योजना में यह होगा बुकिंग शुल्क
डीडीए की मध्यम वर्गीय आवास योजना में वेबसाइट पर 2500 रुपये के तहत लोग फ्लैटों के लिए पंजीकरण कर सकेंगे। गुरुवार से इन योजना के अंतर्गत ईडब्ल्यूएस, एमआईजी और एचआईजी के कुल 5400 फ्लैटों के लिए पंजीकरण का अवसर मिलेगा। इसके अलावा 10 सितंबर से फ्लैटों को बुक कराने के लिए लोगों को ईडब्ल्यूएस के तहत 50 हजार रुपये, एमआईजी फ्लैटों के लिए 4 लाख रुपये और एचआईजी फ्लैटों के लिए 10 लाख रुपये जमा करने होंगे। साथ ही फ्लैटों की रकम को 60 दिनों के अंदर मांग सह आवंटन पत्र जारी होने पर जमा कराना होगा।
173 फ्लैटों के लिए कितनी बयाना राशि
1- दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने द्वारका के सेक्टरों में एम आई जी, एचआईजी, सुपर एचआईजी फ्लैटों और पेंटहाउस के लिए बयाना राशि के बारे में जानकारी दी। एम आई जी के लिए 10 लाख, एचआईजी के लिए 15 लाख, सुपर एचआईजी के लिए 20 लाख और पेंट हाउस के लिए 25 लाख रुपये बयाना राशि देनी होगी।
2- ई नीलामी के मद्देनजर फ्लैट खरीदार एक निर्धारित राशि से शुरुआत करते हुए उस राशि के 50 गुना तक ऑनलाइन माध्यम से एक बार में बोली लगा सकते हैं। इसमें आरक्षित मूल्य एमआईजी फ्लैटों के लिए 50 हजार रुपये, एचआईजी फ्लैटों के लिए 1 लाख रुपये, सुपर एचआईजी फ्लैटों के लिए 1.50 लाख रुपये, पेंटहाउस फ्लैट के लिए 2 लाख रुपये तय की है। फ्लैट खरीदार एक बार में इस निर्धारित राशि से 50 गुना तक बोली लगा सकते हैं।
इन जगहों पर उपलब्ध हैं ई-नीलामी के लिए फ्लैट
– द्वारका सेक्टर-19बी फेज-2 में 1 पेंटाउहस है। इसकी कीमत 5.19 करोड़ रुपये है।
– द्वारका सेक्टर-19बी फेज-2 में 4 सुपर एचआईजी फ्लैट के लिए 2.59 करोड़ रुपये कीमत है।
– द्वारका सेक्टर-19बी फेज-2 में 21 एचआईजी फ्लैट के लिए 2.10 करोड़ रुपये से 2.28 करोड़ रुपये तक कीमत है।
– द्वारका सेक्टर-14 फेज-2 में 98 एमआईजी फ्लैटों की कीमत 1.28 करोड़ रुपये से 1.47 करोड़ रुपये है।
– द्वारका सेक्टर-16बी पॉकेट-2 में 14 एमआईजी फ्लैटों की कीमत 1.29 करोड़ रुपये से 1.43 करोड़ रुपये है।
– द्वारका सेक्टर-19बी में पॉकेट 3 में 35 एमआईजी फ्लैटों की कीमत 1.31 करोड़ रुपये से 1.43 करोड़ रुपये है।
इन जगहों पर मिलेंगे कुल 34,177 ईडब्ल्यूएस व एलआईजी फ्लैट
– सिरसपुर में 700 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की कीमत 14.8 लाख से 15.1 लाख रुपये है।
– लोकनायकपुरम में 130 एलआईजी फ्लैटों की कीमत 24.3 लाख रुपये से 25.6 लाख रुपये है।
– रामगढ़ कॉलोनी में 184 एलआईजी फ्लैटों की कीमत 13.1 से 14.5 लाख रुपये है।
नरेला सेक्टर-जी2, पॉकेट-2 में 482 एलआईजी फ्लैटों की कीमत 11.9 लाख रुपये से 12 लाख रुपये है।
नरेला सेक्टर-जी8 पॉकेट-3 में 1208 एलआईजी फ्लैटों की कीमत 14 से 14.1 लाख रुपये है।
नरेला सेक्टर-जी7 व 8 में पॉकेट-4 में 3264 एलआईजी फ्लैट और पॉकेट-5 में 4048 एलआईजी फ्लैट की कीमत 23.19 लाख रुपये है।
नरेला पॉकेट 1,3,4,5,6 सेक्टर-जी2 में 7719 एलआईजी फ्लैट की कीमत 23.17 लाख रुपये से 23.25 लाख रुपये है।
– नरेला पॉकेट 6,7,11 सेक्टर-जी7 में 11,752 एलआईजी फ्लैटों की कीमत 28 लाख रुपये है।
– रोहिणी सेक्टर-34 व 35 में तीसरे व चौथे फ्लैट के 603 एलआईजी फ्लैटों की कीमत 14.1 लाख से 14.4 लाख रुपये है।
– रोहिणी सेक्टर-34 व 35 में पहले व दूसरे फ्लोर में 123 एलआईजी फ्लैटों की कीमत 14.1 लाख से 14.4 लाख रुपये है।
– नरेला सेक्टर-जी2 में पॉकेट1,3,4,5,6 में 1384 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की कीमत 11.54 लाख रुपये से लेकर 11.67 लाख रुपये है।
नरेला सेक्टर-जी7 में पॉकेट 6,7,11 में 2580 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की कीमत 14 लाख रुपये है।
इन जगहों पर ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर 5531 फ्लैट
– नरेला पॉकेट 3,4,7,15 सेक्टर ए1 से ए 4 में 1087 ईडब्ल्यूएस फ्लैट हैं। इनकी कीमत 32 लाख रुपये से 35 लाख रुपये है।
– नरेला के पॉकेट 3,4,7,14, सेक्टर ए1 से ए4 में 1973 एमआईजी फ्लैट हैं। इनकी कीतम 1.08 करोड़ रुपये से 1.22 करोड़ रुपये है।
– नरेला पॉकेट 1ए, 1बी, 1सी सेक्टर ए1 से ए4 में 420 एमआईजी फ्लैट की कीमत 85 लाख रुपये से 87 लाख रुपये है। डीडीए ने यह कीमत तय कर सामान्य लोगों को 15 फीसदी छूट दी है।
– नरेला में 420 एमआईजी फ्लैट को सरकारी कर्मचारियों को 25 फीसदी छूट के साथ 75 से 77 लाख रुपये में उपलब्ध होगा।
– नरेला पॉकेट 3,4,7,14, सेक्टर ए1 से ए4 में 1182 एचआईजी फ्लैटों की कीमत 1.40 करोड़ रुपये से 1.73 करोड़ रुपये है।
– लोकनायकपुरम में 140 ईडब्ल्यूएस फ्लैट की कीमत 29 लाख रुपये से 32 लाख रुपये है।
– लोकनायकपुरम में 640 एमआईजी फ्लैट की कीमत 1.18 करोड़ रुपये से 1.23 करोड़ रुपये है।
– जसोला में 89 एचआईजी फ्लैटों की कीमत 2.08 करोड़ रुपये से 2.18 करोड़ रुपये तक है।
60 दिनों में फ्लैट की रकम
साथ ही फ्लैटों की रकम को 60 दिनों के अंदर मांग सह आवंटन पत्र जारी होने पर जमा कराना होगा। साथ ही फ्लैटों के लिए तय की गई राशि के भुगतान में कोई भी कमी होने पर फ्लैट की पूरी रकम पर बयाज दर लग जाएगी।
[ad_2]
Source link