[ad_1]
बुधवार को बंद को लेकर जानकारी देते जिला कलेक्टर एलएन मंत्री और एसपी चूनाराम जाट।
अनुसूचित जाति-जनजाति वर्गों के संगठनों की ओर से भारत बंद के आह्वान के तहत बुधवार को भारत बंद का ऐलान किया गया है। जिसका असर पाली में भी रहेगा। संयुक्त संघर्ष समिति के अनुसार पाली में बुधवार को बंद रहेगा। लेकिन स्कूल, मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल, सब्जी विक
.
बंद को लेकर अनुसूचित जाति-जनजाति संगठन के पदाधिकारियों की भी बैठक हुई। जिसके तहत वे बुधवार सुबह टोलियां बनाकर शहर के विभिन्न मोहल्लों में जाएंगे और जहां भी दुकानें खुली नजर आएंगी, उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से बंद करवाएंगे। उसके बाद शहर के अम्बेडकर सर्किल पर सभी अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग से जुड़े लोग एकत्रित होंगे। वे पैदल रैली के रूप में कलेक्ट्रेट तक जांएंगे। जहां अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
जिला कलेक्टर और एसपी ने भी ली बैठक
बंद को लेकर मंगलवार शाम को जिला कलेक्टर एलएन मंत्री और एसपी चूनाराम जाट ने प्रेस को संबोधित किया। जिसमें बताया कि समिति ने जिला प्रशासन को अवगत करवाया कि अम्बेडकर सर्किल से रैली के रूप में सूरजपोल, सोमनाथ मंदिर, सर्राफा बाजार, पुराना बस स्टेण्ड, विवेकानंद सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। दोपहर दो बजे ज्ञापन देने के बाद रैली विसर्जित हो जाएगी। समिति ने सर्व सहमति से अवगत करवाया कि बंद के दौरान आवश्यक सेवाएं मेडिकल स्टोर, स्कूल, अस्पताल, सब्जी विक्रेता, दूध इत्यादि प्रतिष्ठानों एवं परिवहन को भी बंद से मुक्त रखा गया है। व्यापारिक संगठनों ने भी दो बजे तक बंद को समर्थन दिया है।
एसपी बोले- ड्रोन से होगी निगरानी, अतिरिक्त जाप्ता रहेगा तैनात
एसपी चूनाराम जाट ने बताया कि बंद के दौरान किसी तरह से कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी। सभी जगह अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा। जुलूस के दौरान भी भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा। नेट बंद नहीं रहेगा।
[ad_2]
Source link