[ad_1]
मासी नदी के रपटे से बही पिकअप और उसकी छत पर जान बचाने के लिए बैठा युवक।
पीपलू कस्बे से बगड़ी रोड़ पर मासी नदी पर बनी रपट को पार करते समय मंगलवार को एक पिकअप और बाइक कुछ दूर बह गई। पिकअप का ड्राइवर गाड़ी के ऊपर चढ़ गया, वहीं बाइक सवार युवक ने भी बाइक को पकड़े रखा। हालांकि बाइक सवार करीब दस फ़ीट दूर तक बह गया था। दोनों के चालक
.
बता दें कि मासी डेम ओवर फ्लो चल रहा है। जिसके कारण पीपलू कस्बे से करीब ढाई किमी दूर पर बगडी की ओर मासी नदी पर बने रपटे के उपर से करीब आधा फ़ीट से ज्यादा तेज बहाव से पानी बह रहा है। इस पर वहां लोग समेत वाहनों की भी आवाजाही बंद कर दी गई है। इसके बावजूद कई वाहन चालक जान जोखिम में डालकर निकल रहे है।
मंगलवार सुबह भी बगड़ी रोड स्थित मासी नदी रपट को पार करके निवाई की ओर जा रही एक पिकअप तेज बहाव में बह गई। यह पिकअप रंभा, कठमाणा सहित क्षेत्र का दूध संकलन कर सांभर डेयरी के बरोनी स्थित प्लांट में दूध लेकर जा रही थी। रपटे पर संतुलन बिगड़ गया और सुबह करीब सवा सात बजे रपटे से पिकअप करीब आठ दस फ़ीट बहकर आधी पिकअप रपटे से नीचे लटक गई।
पिकअप चालक कठमाना निवासी महेन्द्र गुर्जर जैसे तैसे बाहर निकल कर पिकअप के उपर चढ़ कर जान बचाई। इस दौरान पिकअप में रखे हुए दूध के खाली ड्रम भी पानी में बहकर चले गए, वहीं भरे हुए ड्रम नदी में गिर गए। सूचना पर पीपलू तहसीलदार इन्द्रजीतसिंह चौहान मौके पर पहुंचे तथा एसडीआरएफ टीम को ड्राइवर युवक को रेस्क्यू करवाने के लिए टीम भेजी। इस दौरान कल्याणपुरा उर्फ खोखर का झोपड़ा की तरफ से दो युवक पैदल आकर ड्राइवर को पिकअप के आगे के हिस्स से नीचे उतारा। वहीं वहां से कल्याणपुरा की तरफ जा रहे ट्रैक्टर के जरिए ड्राइवर सहित बचाने आए दोनों युवक चालक को निकालकर बगड़ी वाले छोर पर सुरक्षित पहुंच गए। करीब 45 मिनट में ड्राइवर के सकुशल बचने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। इस दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी बालकृष्ण शर्मा, हनुमान चौधरी, राजेन्द्र उर्फ राजू राजावत आदि मौजूद रहे।
बाइक सवार युवक मासी नदी के रपटे से करीब दस फ़ीट दूर तक नदी में बह गया।
बाइक सवार को बचाया
एएसआई जगमोहन सिंह ने बताया- सद्दाम निवासी दौताना को मौजूद पुलिस जाप्ते ने रपट पार नहीं करने के लिए मना किया। इसके बावजूद वह करीब दस बजे रपट के बहते पानी को पार करने के लिए बाइक चलाकर आगे बढ़ गया। थोड़ा आगे जाते ही वह बाइक सहित बहने लगा। पुलिस ने ग्रामीणों ने सहयोग से सद्दाम को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन नदी में बाइक बह गई। साथ ही पीपलू पुलिस ने युवक को मना करने पर भी जाने पर शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
इनपुट: रवि विजयवर्गीय, पीपलू।
[ad_2]
Source link