[ad_1]
Kanpur News: कोलकाता में डॉक्टर की हत्या के विरोध में हड़ताली डॉक्टर सड़क पर उतर आए। जूनियर डॉक्टरों ने रैली निकाली। हैलट ओपीडी का चैनल बंद कराया।
जूनियर डॉक्टरों ने निकाली रैली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोलकाता में डॉक्टर के साथ अमानवीयता और हत्या की घटना के खिलाफ जूनियर डॉक्टर हड़ताल के छठवें दिन सड़कों पर उतरे और लोगों को पत्रक बांटकर समर्थन मांगा। डॉक्टरों ने हैलट, जेके कैंसर और दूसरे अस्पतालों की ओपीडी बंद करा दी। हड़ताल से अस्पतालों में रोगी कम आए। जो आए वह भी बगैर दिखाए लौट गए। हालांकि इमरजेंसी सेवाएं जारी रहीं। हैलट में ओपीडी चैनल के बाहर जूनियर डॉक्टर बैठे रहे। प्राचार्य डॉ. संजय काला और उप प्राचार्य डॉ. रिचा गिरि ने रोगियों को देखा।
हैलट ओपीडी में रोगी पर्चा काउंटर बंद करा दिया। इसके साथ ही चैनल बंद कर दिया। पैथोलॉजी के बगल के रास्ते से जो रोगी जा पाए, उन्हें हाथ से पर्चा बनाकर देखा गया। बहुत से रोगी पर्चा काउंटर बंद देखकर लौट गए। प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि उन्होंने 50 रोगियों को ओपीडी में देखा। रोगी पर्चा अपने हाथ से बनाकर दिया। जूनियर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गेट के बाहर सड़क पर प्रदर्शन किया। इसके बाद जुलूस बनाकर जेके कैंसर और कार्डियोलॉजी गए।
ओपीडी में दिखाने आए कैंसर रोगी लौट गए। कैंसर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. एसएन प्रसाद ने बताया कि अस्पताल की इमरजेंसी में 10 रोगी देखे गए और एक रोगी को भर्ती किया गया है। कैंसर इंस्टीट्यूट परिसर में जूनियर डॉक्टरों ने कोलकाता की डॉक्टर के हत्यारों का पुतला फूंका। इस दौरान डॉक्टर ‘वी वांट जस्टिस’, ‘हत्यारों को फांसी दो’, ‘शौक नहीं मजबूरी है-ये हड़ताल जरूरी है’ आदि नारे लगाते रहे। ओपीडी में कैंसर रोगियों को दिखाने के लिए आए परिजन मायूस लौट गए। तीमारदारों का कहना था कि डॉक्टरों ने जांच रिपोर्ट तक नहीं देखी। परिजन रोगियों को लेकर अस्पताल परिसर में लेटे रहे।
[ad_2]
Source link