[ad_1]
जोधपुर में बुधवार को सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल, कॉलेज में अवकाश रहेगा।
जोधपुर में बुधवार को जोधपुर और जोधपुर ग्रामीण के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों कोचिंग संस्थान और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा। जिला कलेक्टर की ओर से अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के आरक्षण को लेकर भारत बंध के संभावित विरोध को देखते हुए आदेश जारी
.
जिला कलेक्टर और अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के गौरव अग्रवाल ने इसको लेकर मंगलवार रात 10 बजे आदेश जारी किए। जारी आदेश में बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग की ओर से भारत बंद के आह्वान के चलते स्कूल और कोचिंग संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है। इसके तहत 21 अगस्त को जोधपुर और जोधपुर ग्रामीण के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों, कोचिंग संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र में अवकाश रहेगा।
जेएनवीयू में स्थगित हुई कल की परीक्षा
जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक जीएस शेखावत ने भी एक आदेश जारी कर 21 अगस्त को होने वाली बीएड प्रथम, अंतिम वर्ष, चतुर्थ वर्ष की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। अब इन परीक्षाओं की संशोधित समय सारणी जल्द ही यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इसके अलावा बाकी की परीक्षाएं यथावत रहेगी।
[ad_2]
Source link