[ad_1]
बुधवार को भारत बंद का आह्वान है। उससे पहले दिन ही आधा बंद सफल होने के आदेश हो गए। प्रशासन ने स्कूल कॉलेजों की छुट्टी की घोषणा कर दी। यूनिवर्सिटी ने परीक्षाएं निरस्त कर दी। वहीं रोडवेज बसों का संचालन सुनिश्चित नहीं है। व्यापारियों की सहमति हो चुकी। ऐस
.
एससी एसटी के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से नाराज होकर इसी समाज के लोगों का भारत बंद का आह्वान है। कई दिन पहले बंद की घोषणा की थी। एक दिन पहले प्रशासन ने 21 अगस्त की स्कूल व कॉलेजों का अवकाश कर दिया। केवल स्टाफ शैक्षणिक कामकाज करने के लिए स्कूल कॉलेज जाएगा। मत्स्य यूनिवर्सिटी ने भी 21 अगस्त को होने वाली सभी परीक्षा निरस्त कर दी हैं। वहीं रोडवेज प्रशासन ने कहा कि भीड़ कहीं अधिक मिले और उग्र होता माहौल दिखे तो बसों का संचालन नहीं करें। सुरक्षित जगहों पर खड़ी कर दें। वहीं व्यापारियों ने बंद का पहले ही समर्थन कर दिया। फिर भी बंद कराने के लिए एससी व एसटी समाज के लोग अलग-अलग जगहों पर एकत्रित होंगे। इसके बाद शहर में निकलेंगे। पूरे बाजारों कोदोपहर बाद तक बंद रखेंगे। इसकी तैयारी की गई है।
पुलिस प्रशासन रेल व बसों पर निगाह रखेगा
पुलिस प्रशासन की रेलवे ट्रैक व बसों के रूप पर निगाह रहेगी। कहीं भीड़ पहुंचती है पुलिस वहां पहुंचेगी और स्थिति को कंट्रोल में रखेगी। रेलवे ट्रैक पर भीड़ को आने से रोका जाएगा।
[ad_2]
Source link