अजित सिंह की रिपोर्ट
करमा सोनभद्र
विकासखंड करमा क्षेत्र कई ऐसे ग्राम पंचायत है जो बच्चों को स्कूल जाने मे परेशानी का सामना करना पड़ता है ग्राम पंचायत बारी महेवा,बसवा निस्फ के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए विद्यालय पहुंचना बरसात के दिन में मुश्किल भरा है कीचड़ युक्त सड़क से गुजरकर विद्यालय पहुंच रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड करमा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बारी महेवा,बसवा निष्क में बने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को विद्यालय पहुंचने में कीचड़ युक्त सड़क से गुजरना पड़ रहा है बच्चे फिसल कर गिर भी जाते हैं इस बरसात के मौसम में जहां एक तरफ सरकार द्वारा जारी फरमान के हर गांव को लिंक रोड से जोड़कर पक्की सड़क और खड़ंजा लगाया जाए वही इस गांव से गुजरी सड़क इस सरकार के आदेश के फरमान को गलत साबित करने के लिए काफी है ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में कुल 38 छात्र छात्राएं हैं जो घर से विद्यालय जाने के लिए जब निकलते हैं तो एक बार बच्चों और अभिभावकों को सोचना पड़ता है कि कीचड़ युक्त सड़क पर से कैसे गुजर कर विद्यालय तक पहुंच सके कहीं रास्ते में ही फिसल कर छोटे-छोटे बच्चे भीगी न जाए उनके कपड़े गंदे ना हो जाए कभी कैसे कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है ग्राम पंचायत के प्रमोद कुमार,सीताराम यादव, शिवकुमार पटेल, सियाराम भारती,पंकज यादव, नंदलाल यादव, रोलर भारती सहित अन्य लोगों ने संबंधित का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क पर तत्काल मरम्मत करने मोरंग बचाने की मांग की है जिससे बच्चों को विद्यालय पहुंचने में हो रही समस्या से निजात मिल सके इतना तक ही नहीं विद्यालय में पानी की भी भारी किल्लत है बच्चे पीने के लिए पानी घर से बोतल में भरकर लाते विद्यालय की अध्यापिका शिल्पी देवी ने बताया कि पानी की समस्या के लिए मैंने अपने संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया हूं लेकिन अभी तक कोई निजात नहीं मिला है सड़क की समस्या तो है