[ad_1]
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर को लेकर एकबार फिर अपना पूर्वानुमान बदला है। मौसम विभाग ने दिल्ली में तीन दिन जोरदार बारिश की चेतावनी दी है। इसको लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया है। एक दिन पहले ही मौसम विभाग ने कहा था कि दिल्ली में जोरदार बारिश के आसार नहीं हैं। हालांकि दिल्ली में मंगलवार को सुबह भारी बारिश हुई। इसकी वजह से जगह-जगह जलभराव हो गया। आलम यह कि मिंटो ब्रिज अंडरपास में जलभराव के कारण एक स्कूल बस फंस गई। गनीमत यह कि बस में फंसे तीन बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली एनसीआर के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के दौरान तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी जारी की गई है। 21 अगस्त को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश देखी जा सकती है। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को दिल्ली एनसीआर के इलाकों में भारी बारिश के आसार नहीं हैं।
हालांकि इसके बाद मौसम बिगड़ेगा। IMD ने गुरुवार यानी 22 से लेकर 24 अगस्त तक कुल तीन दिन दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 25 अगस्त को भी दिल्ली एनसीआर में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि इसको लेकर किसी प्रकार (यलो, ऑरेंज या रेड) का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। 26 अगस्त को दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश के आसार हैं।
एक दिन पहले IMD ने अपने पूर्वानुमान में दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई थी। लेकिन दिल्ली में मंगलवार की सुबह भारी बारिश देखी गई। पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, आईएमडी ने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी हवाएं अरब सागर से नमी लेकर दिल्ली से गुजर रहे मॉनसूनी ट्रफ की ओर जा रहीं हैं। मंगलवार को देखा गया कि स्थानीय कमजोर पश्चिमी विक्षोभ की ठंडी शुष्क हवा, गर्म नम मॉनसून हवाओं के साथ मिल गई। इससे दिल्ली में जोरदार बारिश देखी गई। IMD ने अगले 24 घंटे के लिए दिल्ली में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
[ad_2]
Source link