[ad_1]
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; Kolkata Rape Murder Case | PM Modi Ukraine Visit
49 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर कोलकाता रेप-मर्डर केस की रही, इस मामले पर आज चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच सुनवाई करेगी। एक खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी यूक्रेन दौरे से जुड़ी रही।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज का प्रमुख इवेंट, जिस पर रहेगी नजर…
- कलकत्ता हाईकोर्ट ने 20 अक्टूबर 2023 को यौन उत्पीड़न के मामले में एक आरोपी को बरी कर दिया था और किशोरियों को यौन इच्छाओं पर नियंत्रण रखने की सलाह दी थी। इसके खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. कोलकाता रेप-मर्डर केस की SC में सुनवाई; डॉक्टर की पहचान उजागर करने वाला अरेस्ट
रेप-मर्डर केस के विरोध में दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय के बाहर AIIMS के जूनियर डॉक्टरों ने OPD लगाई।
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। कोलकाता पुलिस ने ट्रेनी डॉक्टर की पहचान उजागर करने के आरोप में एक कॉलेज स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है। उधर, डॉक्टर्स और हेल्थ मिनिस्ट्री के बीच बैठक में सहमति नहीं बन पाई। इसके बाद FAIMA (फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन) ने हड़ताल जारी रखने की बात कही है। एसोसिएशन ने कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट इस पर फैसला करेगा।
10 दिन से रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल पर: ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के विरोध में देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर 10वें दिन हड़ताल पर रहे। CBI ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से लगातार चौथे दिन पूछताछ की। घोष के बयानों और पीड़िता के परिवार के बयानों में अंतर दिख रहा है। अटकलें हैं कि जांच के दौरान घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जा सकता है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. PM मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन जाएंगे, यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यूक्रेन यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की 14 जून को इटली में मिले थे। G-7 समिट के दौरान हुई इस मुलाकात में कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी। तब जेलेंस्की ने PM मोदी को लोकसभा चुनाव के बाद यूक्रेन आने का न्योता दिया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन जाएंगे। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मोदी को इनवाइट किया था। यूक्रेन के 1991 में अलग देश बनने के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है। इससे पहले 1979 में मोरारजी देसाई वहां गए थे। मोदी यूक्रेन से पहले 21 और 22 अगस्त को पोलैंड में रहेंगे। पिछले 45 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली पोलैंड यात्रा है।
मोदी पिछले महीने रूस गए: PM मोदी 8 और 9 जुलाई को रूस के दौरे पर गए थे। वहां मोदी ने पुतिन को गले लगाया था। इस पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर लिखा था- दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के नेता का दुनिया के सबसे खूनी नेता को गले लगाना निराशाजनक है। दरअसल, जिस दिन मोदी और पुतिन की मुलाकात हुई थी, उसी दिन रूस ने कीव में बच्चों के एक अस्पताल पर हमला किया था, जिसमें 41 लोगों की मौत हुई थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. J&K में आतंकी हमला CRPF इंस्पेक्टर शहीद; आज से राज्य में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो रही
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकियों की फायरिंग में एक CRPF इंस्पेक्टर शहीद हो गए। CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस की जॉइंट टीम रामनगर के चील इलाके में रूटीन पेट्रोलिंग पर थी, उसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी की। चुनावी प्रक्रिया शुरू होने से एक दिन पहले यह आतंकी वारदात हुई। आज जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होगा। 90 विधानसभा सीटों पर 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी।
जम्मू रीजन में आतंकी घटनाएं बढ़ीं: उधमपुर जम्मू क्षेत्र में पड़ता है, जो कई सालों से कश्मीर की तुलना में शांत रहा है। जम्मू में खास तौर पर पीर पंजाल रेंज के दक्षिणी इलाकों में आतंकी गतिविधियों में तेजी आई है। यहां के घने जंगल और खड़ी पहाड़ियां आतंकियों के लिए सेफ गार्ड बन गई हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. पवार बोले- PM और EC की राह अलग, मोदी की घोषणा के अगले दिन EC ने दो राज्यों में चुनाव तारीखें बताईं
शरद पवार ने कहा- प्रधानमंत्री एक बात कहते हैं जबकि सिस्टम दूसरे रास्ते पर चलता है। 16 अगस्त को CEC राजीव कुमार ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनाव की तारीखें बताईं। 15 अगस्त को मोदी ने लाल किले से एक देश-एक चुनाव की बात कही थी।
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी-शरद गुट (NCP-SCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा, ‘प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग दोनों अलग-अलग बातें करते हैं। PM ने स्वतंत्रता दिवस पर वन नेशन-वन इलेक्शन की बात कही थी। अगले ही दिन चुनाव आयोग ने दो राज्यों में अलग-अलग तारीखों पर विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया।’
PM ने क्या कहा था: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा था, ‘बार-बार होने वाले चुनाव देश की प्रगति में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। देश को वन नेशन, वन इलेक्शन के लिए आगे आना होगा।’ इसके बाद 16 अगस्त को चुनाव आयोग ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान किया। हरियाणा की सभी 90 सीटों पर सिंगल फेज में 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। दोनों राज्यों के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. वैष्णव बोले- UPSC लेटरल-एंट्री का कॉन्सेप्ट UPA सरकार का, 2005 का सुझाव हमने लागू किया
UPSC में लेटरल एंट्री को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि UPSC के प्रमुख पदों पर RSS से जुड़े लोगों की भर्ती की जा रही है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘ UPA सरकार लेटरल एंट्री का कॉन्सेप्ट लेकर आई थी। दूसरा प्रशासनिक सुधार आयोग (ARC) 2005 में UPA सरकार में ही लाया गया था। ARC ने सुझाव दिया था कि जिन पदों पर स्पेशल नॉलेज की जरूरत है, वहां विशेषज्ञों की नियुक्ति होनी चाहिए। NDA सरकार ने ARC की इस सिफारिश को लागू करने के लिए ट्रांसपेरेंट तरीका अपनाया है।।’
अब तक की सबसे बड़ी लेटरल भर्ती: UPSC ने 45 पदों पर लेटरल भर्ती का नोटिफिकेशन 17 अगस्त को जारी किया था। ये अब तक की सबसे बड़ी लेटरल भर्ती है। लेटरल भर्ती में कैंडिडेट्स बिना UPSC की परीक्षा दिए रिक्रूट किए जाते हैं। इसमें आरक्षण के नियमों का भी फायदा नहीं मिलता।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. उदयपुर में चाकूबाजी में घायल स्टूडेंट की मौत; शहर में स्कूल-कॉलेज नहीं खुलेंगे, इंटरनेट भी बंद रहेगा
उदयपुर के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं के एक स्टूडेंट ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया था। घटना 16 अगस्त की है, जिसमें घायल नाबालिग की 19 अगस्त को एमबी हॉस्पिटल में मौत हो गई, वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर था। उदयपुर में मंगलवार को स्कूल और कॉलेज कल बंद रहेंगे। वहीं रात 10 बजे तक इंटरनेट बैन रहेगा।
उदयपुर में धारा 163 लागू: 16 अगस्त को घटना के बाद शहर का माहौल बिगड़ गया था। एक समुदाय के लोगों ने शहर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान गुस्साई भीड़ ने आगजनी-तोड़फोड़ की। पुलिस ने शहर में धारा 163 लगाई, जो अभी भी लागू है। आरोपी छात्र और उसके पिता को पुलिस हिरासत में ले चुकी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: वायनाड लैंडस्लाइड, राहत के पैसे से लोन की EMI काट रहा बैंक: सरकार ने इमरजेंसी फंड के तौर पर 10 हजार रुपए दिए थे, CM बोले- लोन माफ करें (पढ़ें पूरी खबर)
- पॉलिटिक्स: BJP में जा सकते हैं झारखंड के पूर्व CM चंपाई: हेमंत सोरेन बोले- पैसा ऐसी चीज है कि नेता इधर से उधर हो जाते हैं (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- तीन तलाक घातक है: यह न तो इस्लामी और न ही कानूनी; मुस्लिमों ने इसे रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल:कर्नाटक हाईकोर्ट बोला- जब तक सुनवाई जारी, सिद्वारमैया पर कार्रवाई नहीं होगी: गर्वनर ने जमीन घोटाले में CM के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी दी थी (पढ़ें पूरी खबर)
- लाइफ-साइंस: फिलीपींस में मिला मंकीपॉक्स का पहला केस: पहले पाकिस्तान और स्वीडन में भी वायरस मिला था, इस साल 500 से ज्यादा मौत (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद क्रिकेट डायरेक्टर का इस्तीफा: अक्टूबर में यहां होना है विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप; ICC को दूसरे मेजबान की तलाश (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन नेतन्याहू से मिले: 3 घंटे चली मुलाकात, ब्लिंकन बोले- इजराइल ने युद्ध विराम का प्रस्ताव स्वीकार किया (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: चीन-फिलीपींस के जहाज साउथ चाइना सी में फिर भिड़े: 2 महीने में दूसरी बार टक्कर; ड्रैगन बोला- उकसाने वाली हरकत की तो अंजाम भुगतना होगा (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
सबसे ज्यादा उम्र के पांडा ने बच्चों को जन्म दिया
दुनिया की सबसे बुजुर्ग पांडा ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। 19 साल की पांडा का नाम यिंग है और वह पहली बार मां बनी है। यिंग हॉन्गकॉन्ग के ओशन पार्क में रहती है। पार्क के प्रवक्ता के मुताबिक, यिंग की उम्र 57 साल के इंसान के बराबर है। यह काफी दुर्लभ मामला है क्योंकि बड़ी उम्र के पांडा अक्सर अकेले रहना पसंद करते हैं। वे शायद ही मेटिंग करते हैं। उनके पास साल में सिर्फ एक ही प्रोडक्टिव साइकिल होता है, जो एक से तीन दिन तक चलता है।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
इन करेंट अफेयर्स के बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link