[ad_1]
झज्जर पहुंचने पर विनेश फोगाट का स्वागत करते हुए लोग।
ओलिंपिक में गोल्ड मैडल से डिस्क्वालीफाई होने के बाद बेशक विनेश फोगाट काफी निराश हो गई हो, लेकिन अपने वतन लौटने पर जिस तरह से विनेश फोगाट का स्वागत किया गया है, उससे यह तो साबित हो गया है कि देशवासी विनेश और उसके खेल से बहुत प्यार करते है। शनिवार को व
.
गर्मजोशी के साथ किया स्वागत
जैसे ही विनेश खुली जीप में बादली पहुंची, तो यहां गुलिया खाप के अलावा अन्य खाप और विभिन्न राजनीतिक दल पहले से ही मौजूद थे। यहां उनका बड़ी ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। यहां बादली के कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स व उनकी टीम ने उनका जोरदार ढंग से स्वागत किया। बाद में गांव जहांगीरपुर होते हुए विनेश फोगाट झज्जर पहुंची। यहां कांग्रेस की मौजूदा विधायक गीता भुक्कल अपनी टीम के साथ पहले से ही मौजूद थी। उनके साथ आस-पास के गांवों से आए लोगों व खाप पंचायतों ने उनका बड़ी ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
विनेश फोगाट देश की आन-बान-शान
इस दौरान जहां विनेश और उसके साथी खिलाड़यों पर पुष्पों की बरसात की गई। वहीं उन्हें शक्ति और खेल का प्रतीक गदा भी भेंट की गई। हर एक स्थान पर विनेश फोगाट के लिए उनका स्वागत करने वालों ने पलख-पावड़े बिछा दिए। बाद में पूर्व मंत्री और झज्जर की विधायक गीता भुक्कल मीडिया के भी रूबरू हुई। उन्हेांने कहा विनेश फोगाट को आन-बान और हरियाणा की शान बताया। उन्होंने कहा कि कडे़ संघर्ष ओर मेहनत के बलबूते पर विनेश ओलम्पिक के गोल्ड मैडल तक पहुंची थी, लेकिन वहां भी उनके साथ अन्याय हुआ। विनेश फौगाट के ओलिंपिक में डिस्क्वालीफाई होने का पूरे देश को दुख है।
पूर्व सीएम की तारीफ करना नहीं भूली
सीएम नायब सैनी द्वारा मामले में कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाए जाने के सवाल का जवाब देते हुए गीता भुक्कल ने कहा कि विनेश के संघर्ष के दिनों में न तो सीएम और न ही पीएम ने उनसे बात की। इस बात का पूरी जनता को दुख है। उन्होंने कहा कि चलों यह अच्छी बात है कि सरकार विनेश को मैडल की तरह सम्मान दे रही है, लेकिन सच्चाई यहीं है कि सरकार ने भी विनेश के साथ न्याय नहीं किया। पूर्व सीएम हुड्डा की इस मौके पर भी गीता भुक्कल तारीफ करना नहीं भूली। उन्होंने कहा कि हुड्डा पहले ही कह चुके है कि यदि कांग्रेस के पास नम्बर होते तो विनेश को राज्यसभा में कांग्रेस की तरफ से भेज दिया जाता।
[ad_2]
Source link