[ad_1]
बीते शुक्रवार की देर रात्रि को गोड्डा के महागामा ऊर्जानगर स्थित आवासीय कॉलोनी के एनएचएस में चल रहे निजी क्लिनिक के डॉक्टर द्वारा नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर क्लिनिक में तोड़फोड़ की गई। इसको लेकर थाना में मामला दर्ज किया गया है।
जान बचाकर भागा डॉक्टर का परिवार
घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नाबालिग लड़की के परिजनों के द्वारा डॉक्टर के क्लिनिक में तोड़फोड़ की गई। साथ ही घर में रखे सारे सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिसके कारण उन्हें काफी नुकसान हुआ। साथ ही डॉक्टर व उनके परिवार के ऊपर जानलेवा हमला किया गया। जिसके कारण डॉक्टर अपने परिवार के साथ जान बचाकर किसी तरह वहां से भाग निकला।
नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोप
वहीं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना थाना प्रभारी शिव दयाल सिंह को दी गई। सूचना पाकर गश्ती दल को घटनास्थल पर भेजा गया। जहां पुलिस पहुंचकर कर मामले की छानबीन में जुट गई। वहीं नाबालिग लड़की के पिता के द्वारा थाना में डॉक्टर के विरुद्ध आवेदन दिया गया। जिसमें बताया गया है बेटी का इलाज कराने उक्त क्लिनिक पर गए थे। परंतु फीस का पैसा घट जाने के कारण पुन पैसा लेने के लिए घर आ गए। साथ ही जब क्लिनिक पर जाकर अपनी बेटी को घर वापस लेकर आए। तब बेटी ने बताया कि डॉक्टर ने उसके साथ छेड़छाड़ की है। जिसके बाद उनके विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कराया गया।
वहीं घटना को लेकर डॉक्टर के परिवार के द्वारा भी जानलेवा हमला करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें डॉक्टर के परिवार के द्वारा बताया गया है झूठा आरोप लगाया गया है। बताया गया है कि लड़की के परिजन मेरे क्लिनिक में इलाज करवाने के लिए आए थे। इसी दौरान अचानक कुछ लोग आए और घर में रखे सामान को तोड़ने लगे। साथ ही जानलेवा हमला भी किया। किसी तरह से अपनी जान बचाकर परिवार के साथ वहां से भाग निकले। वहीं घटना को लेकर थाना प्रभारी शिव दयाल सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। साथ ही नाबालिग लड़की के साथ हुए छेड़छाड़ के मामले को लेकर डॉक्टर के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। मामले दर्ज होने के बाद डॉक्टर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं डॉक्टर व उनके परिवार के ऊपर हुए जानलेवा हमला में दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जानकारों ने बताया कि इससे पूर्व इस डॅाक्टर के विरूद्ध शिकायत हुई थी कि उनका डिग्री फर्जी है। इस पर जांच हुई थी, लेकिन अभी डिग्री का मामला साफ नहीं हो सका है।
[ad_2]
Source link