[ad_1]
Delhi Govt Schools : दिल्ली के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की हाजिरी अब फेसियल रिकग्निशन तकनीक अर्थात चेहरा पहचान प्रणाली (Facial Recognition System) के जरिये दर्ज करने की तैयारी है। शिक्षा निदेशालय ने चेहरा पहचान बायोमेट्रिक प्रणाली योजना पर अमल के लिए काम करना भी शुरू कर दिया है। इसको लेकर बीते दिनों शिक्षा अधिकारियों की बैठक भी हुई थी, जिसमें इस पर विस्तृत चर्चा हुई।
इस बैठक में शिक्षा निदेशालय अधिकारियों के बीच पारदर्शिता में सुधार, भ्रष्टाचार कम करने और लोगों के बीच विश्वास बढ़ाने सहित कई दूसरे विषय को लेकर चर्चा हुई। इसमें चेहरा पहचान तकनीक से स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति दर्ज करने पर जोर दिया गया। इससे उपस्थिति में सुधार और ट्रैकिंग में मदद मिलेगी। इसको लेकर पहले चयनित स्कूलों में ट्रायल होगा। इस नई तकनीक को लागू करने के लिए स्कूलों को कंप्यूटर सिस्टम, कैमरा, सॉफ्टवेयर सहित अन्य उपकरण उपलब्ध भी कराए जाएंगे, जिससे कि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
ट्यूशन फीस के लिए ऑनलाइन मॉड्यूल बनेगा
इसके अलावा निजी स्कूलों के अपग्रेड होने, स्कूलों की मान्यता का विस्तार करने, प्रबंधकीय योजनाओं की मंजूरी, परीक्षा फीस बढ़ोतरी, निरीक्षण निगरानी, अनिवार्यता प्रमाणपत्र प्रदान करने की प्रक्रिया को स्वचालित करने की योजना है। आर्थिक पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस) ट्यूशन शुल्क प्रतिपूर्ति दावे के लिए ऑनलाइन मॉड्यूल विकसित किए जाने पर भी बैठक में विस्तार से चर्चा हुई।
सामान्य दाखिले की स्वचालित निगरानी
बीते दिनों शिक्षा अधिकारियों की बैठक में निजी स्कूल शाखा के लिए स्वचालन योजना को लेकर चर्चा की गई। इसमें दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए)की जमीन पर आवंटित निजी स्कूलों में फीस वृद्धि के लिए मंजूरी प्रक्रिया को स्वचालित करने को लेकर विस्तृत बातचीत हुई। निजी स्कूलों में प्रवेश स्तर पर होने वाले सामान्य दाखिला की स्वचालित प्रणाली से निगरानी की जाए।
[ad_2]
Source link