[ad_1]
महाकाल लोक बनने के बाद महाकालेश्वर के दर्शन, पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हो सके, इसके लिए पहली बार प्राइवेट एजेंसी की सेवाएं ली गई। तय हुआ कि 500 सुरक्षाकर्मी मंदिर के अंदर, बाहर तैनात रहेंगे। इन्हें मंदिर में आए दान से सालाना 20 करोड़
.
गली में जैसे लड़ रहे कुत्तों का वीडियो वायरल, अफरा-तफरी मची
महाकाल मंदिर परिसर में पहुंचे कुत्तों का गली की तरह लड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है। गणेश मंडपम् में दर्शन करने गए श्रद्धालु, नंदी हॉल, गर्भगृह में पूजन कर रहे पुजारी सब सहम गए। तीन कुत्ते गणेश मंडपम् तक पहुंच गए। वहां शुरू हुई कुत्तों की लड़ाई, जिससे वहां दर्शन के लिए खड़े श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे। कुछ समय तक अफरा-तफरी मच गई।
सुरक्षाकर्मी तैनात करेंगे, जो कुत्ते भगाएंगे
^मंदिर परिसर में कहीं से भी कुत्ते प्रवेश न करें, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। तीन सुरक्षाकर्मी तैनात करेंगे, जो कुत्ते भगाने का काम करेंगे।
-गणेश धाकड़, प्रशासक, महाकाल मंदिर
प्रबंध समिति की बैठक में रखेंगे बात
मंदिर की सुरक्षा, कुत्तों का मंदिर में प्रवेश और गर्भगृह में पूजन व्यवस्था को लेकर अगली प्रबंध समिति की बैठक में बात उठाएंगे। -राजेंद्र शर्मा गुरुजी, सुरक्षा कंपनी की टीम विशेष रूप से ध्यान रखें मंदिर की सुरक्षा में लगाई एजेंसी इसके लिए विशेष टीम तैनात करें। कम से कम पांच सुरक्षाकर्मी हर वक्त कुत्तों पर निगरानी रखने के साथ उनके मंदिर में प्रवेश पर रोक लगाए। – पं. प्रदीप गुरु, रामजी पुजारी, सदस्य, महाकाल मंदिर प्रबंध समिति
[ad_2]
Source link