[ad_1]
एसीबी की काेटा टीम ने जमीन के एक विवाद में कैथून थाने के कांस्टेबल भरत कुमार काे 3 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आराेप में गिरफ्तार किया है। कांस्टेबल ने यह 3 लाख रुपए सीEई धनराज मीणा के कहने पर लिए थे। एसीबी ने कांस्टेबल काे पकड़ लिया और टीम जब तक सीआई
.
एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की कोटा इकाई को एक परिवादी ने शिकायत दी थी कि वह जमीन के विवाद में उसकी जमीन पर कब्जा दिलाने की एवज में कैथून सीआई धनराज मीणा से मिला था। उसने कांस्टेबल भरत कुमार से मिला दिया।
कांस्टेबल भरत ने सीआई के नाम से 3 लाख रुपए रिश्वत की मांग की। उसने आरोप लगाया कि कांस्टेबल लगातार उसे पैसे देने के लिए परेशान कर रहा है। इस पर कोटा इकाई के एएसपी विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में शिकायत का शुक्रवार काे सत्यापन किया गया। इसमें कांस्टेबल भरत से पीड़ित जाकर मिला और पैसाें की बात की ताे कांस्टेबल ने बात हाेने के बाद सीआई काे काॅल करके इसकी जानकारी दी।
एसीबी ने ऐसे पकड़ा कांस्टेबल को: शनिवार काे एएसएपी विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर देशराज व अन्य कार्रवाई करने पहुंचे। आरोपी भरत कुमार थाने में ही मिला। परिवादी ने उसे थाने में ही रंग लगे 3 लाख रुपए दिए। कांस्टेबल भरत वह रुपए लेकर खुद के क्वार्टर में पहुंचा और उसने वहां पैसे रख दिए। इसके बाद वह सीआई के रूम में पहुंचा और उसे पूरी कहानी बता दी।
वह जैसे ही सीआई के रूम से बाहर निकला ताे एसीबी की टीम ने उसे दबाेच लिया। उसके शाेर मचाने से रूम के अंदर माैजूद सीआई धनराज मीणा काे पता चल गया और वह अपने रूम की खिड़की खाेलकर कूदकर भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है। सीआई वीआईपी ड्यूटी करके रूम पर लाैटा था। सीआई धनराज मीणा पहले से ही विवादाें में रहा है। इसके खिलाफ पहले भी कई तरह की जांचें चली हैं।
एएसपी स्वर्णकार ने बताया कि जब कांस्टेबल काे पकड़ा और पूछताछ की ताे वह कुछ बताने के लिए तैयार नहीं हुअा। लेकिन, वह जिस क्वार्टर में गया उसकी तलाशी ली ताे पैसे घर में ही मिल गए। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। इधर सीआई धनराज मीणा के कमरे में दबिश दी ताे वह वहां से निकल गया था। उसके कमरे की तलाशी ली ताे दाे पेटियाें में अंग्रेजी शराब की 21 बाेतल मिली।
बनेडा एएसआई 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
बनेड़ा (भीलवाड़ा)| एसीबी भीलवाडा की टीम ने शनिवार दोपहर बाद बनेड़ा थाने के एएसआई को थाना परिसर में 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। थाना सर्किल के भीमपुरा गांव निवासी मोहब्बत अली कायमखानी ने शनिवार को एसीबी को की शिकायत में बताया कि उसके बेटे के नाम पर एक ट्रैक्टर है, जिसे एक्सीडेंट के मामले में थाना पुलिस ने जब्त कर रखा है।
उसने बताया कि ट्रैक्टर को जल्दी छुड़वाने के लिए जांच अधिकारी एएसआई मदन लाल वैष्णव से मिला। जिस पर एएसआई वैष्णव ने उससे 15 हजार रुपए की मांग की। इसके चलते एएसआई वैष्णव ने दो हजार रुपए शुक्रवार को ले लिए तथा 3 हजार रुपए शनिवार को सुबह परिवादी से प्राप्त कर लिए। साथ ही शेष 10 हजार रुपए भी जल्दी देने की मांग करने लगा। इस बात की शिकायत का एसीबी द्वारा सत्यापन करवाया गया। शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी एएसपी भीलवाडा ब्रजराज सिंह चारण के नेतृत्व मे एएसआई वैष्णव को ट्रैप करने की कार्यवाही को अंजाम देने के लिए टीम ने शनिवार दोपहर बाद प्रार्थी को एएसआई के पास भेजा।
प्रार्थी द्वारा वैष्णव को 10 हजार रुपए देने का इशारा मिलते ही एएसआई वैष्णव को रंगे हाथ पकड़ लिया। एसीबी की इस कार्रवाई से थाने मे हड़कंप मच गया। कार्रवाई मे भीलवाडा एसीबी टीम के सहायक उप निरीक्षक नेमीचंद पहाडिया, गोपाल जोशी, रामपाल तथा कांस्टेबल शिवराज, रामेश्वर लाल, प्रेमराज शामिल रहे।
[ad_2]
Source link