[ad_1]
कोलकाता में लेडी डॉक्टर से रेप और हत्या के विरोध में मध्यप्रदेश में दूसरे दिन शनिवार को भी डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। इस मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने जूडा को हड़ताल वापस लेने की बात कही है।
.
कोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई। नरसिंहपुर निवासी याचिकाकर्ता अंशुल तिवारी ने याचिका दायर की। कोर्ट को बताया कि डॉक्टर के अचानक से हड़ताल पर जाने से मरीज परेशान हो रहे हैं।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि हड़ताल का तरीका ठीक नहीं है। फटकार के बाद जूडा संगठन ने जवाब के लिए वक्त मांगा है। कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर किसी की जान निकल रही होगी, तो कहिएगा दो दिन बाद दवाई देंगे। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान यह भी डॉक्टर से कहा कि तुरंत ही हड़ताल खत्म कर वापस काम पर लौटें।
[ad_2]
Source link