[ad_1]
- Hindi News
- National
- Morning News Brief; Jammu Kashmir Election Date | Haryana Vidhan Sabha Chunav| Kolkata Doctor Rape murder Case
21 मिनट पहलेलेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर दो राज्यों के विधानसभा चुनाव के ऐलान से जुड़ी रही। जम्मू-कश्मीर में तीन और हरियाणा में सिंगल फेज में वोटिंग होगी। इनके नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। दूसरी बड़ी खबर कोलकाता डॉक्टर रेप केस की रही, CBI ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को हिरासत में लिया है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- देशभर के भाजपा पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक करेंगे। इसमें जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा होगी।
- वाराणसी कोर्ट में ज्ञानवापी के बंद तहखानों के ASI सर्वे की मांग वाली याचिका पर सुनवाई होगी।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. कोलकाता रेप-मर्डर केस में CBI ने पूर्व प्रिंसिपल को हिरासत में लिया, परिवार को इंटर्न-डॉक्टरों पर भी शक
राधागोविंद कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल से CBI पूछताछ करेगी। उन्होंने 12 अगस्त को इस्तीफा दिया था।
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले में CBI ने पीड़ित परिवार से बातचीत की। परिवार ने अस्पताल के कुछ इंटर्न और डॉक्टर्स पर इस केस में शामिल होने का शक जताया है। CBI ने कहा कि पीड़ित परिवार ने कुछ नाम लिखाए हैं। हम अभी 30 लोगों से पूछताछ करेंगे। जांच एजेंसी ने अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को भी हिरासत में लिया है। उनसे भी पूछताछ होगी।
TMC-भाजपा ने प्रदर्शन किया: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दोषी को फांसी की सजा देने की मांग पर रैली निकाली। इसके जवाब में भाजपा ने भी प्रदर्शन किया।भाजपा ने महिला डॉक्टर के दोषियों से सजा देने और सबूत मिटाने का आरोप लगाया। इसके साथ ही भाजपा नेताओं ने ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस की झड़प हुई। इसके बाद प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार सहित अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
हाईकोर्ट बोला- पुलिस अपनी सुरक्षा नहीं कर पा रही: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुई हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने राज्य सरकार और पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा कि अस्पताल में तोड़फोड़ के लिए 7 हजार की भीड़ आई थी। पुलिस क्या कर रही थी? इस पर राज्य सरकार ने कहा- हिंसा को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए। DCP समेत 15 पुलिसवाले भी घायल हुए। इस पर कोर्ट ने कहा कि पुलिस अपने आप को नहीं बचा पा रही है। डॉक्टर्स को कैसे बचाएगी।
2. जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर और हरियाणा में 1 अक्टूबर को वोटिंग, 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे
चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर 3 फेज में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। हरियाणा की सभी 90 सीटों पर सिंगल फेज में 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। दोनों राज्यों के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र में त्योहार की वजह से चुनाव बाद में होंगे। उन्होंने झारखंड का जिक्र नहीं किया। हरियाणा सरकार का कार्यकाल 3 नवंबर, महाराष्ट्र का 26 नवंबर और झारखंड का 5 जनवरी को खत्म हो रहा है।
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की चर्चा की: राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। देशभर ने चुनाव का पर्व मनाया। लंबी कतारें दिखीं, बुजुर्ग, यूथ वोट डालने गए। लोकतंत्र का जीवित उदाहरण देश ने देखा। उन्होंने बताया कि देशभर की 46 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव समय आने पर घोषित किए जाएंगे। वायनाड सीट पर प्राकृतिक आपदा के कारण अभी उपचुनाव नहीं हो सकता। लेकिन वहां मतदान समय पर होगा।
3. राजस्थान के उदयपुर में बच्चों के झगड़े के बाद हिंसा, भीड़ ने गाड़ियां जलाईं, मॉल में तोड़फोड़ की; धारा-163 लागू
उदयपुर में छात्रों के झगड़े के बाद आक्रोशित लोगों ने गाड़ियों में आग लगा दी। वहीं महाराणा भूपाल (एमबी) हॉस्पिटल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई।
राजस्थान के उदयपुर में सरकारी स्कूल के दो स्टूडेंट के झगड़े के बाद हिंसा फैल गई। भीड़ ने शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ की और पथराव किया। एक गैरेज में खड़ी कारों को आग भी लगा दी। पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। इसके बाद कलेक्टर ने शहर में धारा-163 लागू कर दी।
क्या है पूरा मामला: सूरजपोल थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल में दो छात्रों के बीच झगड़ा हो गया। एक स्टूडेंट ने दूसरे छात्र को चाकू मारकर घायल कर दिया। इसके बाद नाबालिग आरोपी फरार हो गया। स्कूल के टीचर ने घायल स्टूडेंट को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। मामले का पता चलते ही हिंदू संगठनों ने शहर की दुकानें बंद करवा दीं। इसके बाद भीड़ हिंसक हो गई। कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि नाबालिग छात्र को हिरासत में लेकर उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है।
4. बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर ने PM मोदी को फोन किया, हिंदुओं की सुरक्षा का भरोसा दिलाया
बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर भरोसा दिलाया। बातचीत के दौरान मोदी ने कहा कि भारत बांग्लादेश में लोकतंत्र, स्थिरता और शांति की बहाली का समर्थन करता है। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से दिए भाषण में बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी।
हिंदुओं पर हमले बढ़े: बांग्लादेश में हुए हिंसक प्रदर्शनों में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले लगातार बढ़े हैं। अब तक हिंदुओं पर हमले के 205 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम स्थिति का लगातार जायजा ले रहे हैं।
5. नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स- मनोज बाजपेयी की गुलमोहर बेस्ट हिंदी फिल्म, कांतारा के लिए ऋषभ शेट्टी बेस्ट एक्टर बने
70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर की फिल्म गुलमोहर को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया। कांतारा ने बेस्ट एक्टर और बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड अपने नाम किए। फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी बेस्ट एक्टर चुने गए। तमिल फिल्म तिरुचित्राम्बलम के लिए नित्या मेनन और गुजराती फिल्म कच्छ एक्सप्रेस के लिए मानसी पारेख बेस्ट एक्ट्रेस बनी हैं।
सूरज बड़जात्या बने बेस्ट डायरेक्टर: फिल्म ऊंचाई के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड सूरज बड़जात्या को मिला है। इसी फिल्म के लिए नीना गुप्ता ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है। प्लेबैक सिंगिंग कैटेगरी में ब्रह्मास्त्र के लिए अरिजीत सिंह ने अवॉर्ड जीता है। ये अवॉर्ड उन फिल्मों के लिए दिए गए हैं जिन्हें फिल्म सेंसर बोर्ड ने 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच सेंसर सर्टिफिकेट दिया है। अवॉर्ड सेरेमनी अक्टूबर 2024 में होगी।
6. तमिलनाडु में ट्रेनी डॉक्टर से छेड़छाड़ की कोशिश, मेडिकल कॉलेज में युवक ने पैंट उतारी, लड़की ने भागकर खुद को बचाया
तमिलनाडु के एक मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से छेड़छाड़ की कोशिश का मामला सामने आया है। 14 अगस्त की ये घटना कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज की है। रात करीब 9 बजे ट्रेनी डॉक्टर (हाउस सर्जन) डीन के ऑफिस के पास खड़ी अपनी स्कूटी लेने गई थी। वहां 25 साल का एक युवक मौजूद था। उसने ट्रेनी डॉक्टर के सामने अपनी पैंट उतार दी और उनके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। ट्रेनी डॉक्टर ने उसे धक्का दिया और हॉस्पिटल कैंपस में अपने हॉस्टल की तरफ भागी। इस दौरान आरोपी भी वहां से भाग गया। इसके बाद दूसरे डॉक्टर ने तुरंत हॉस्पिटल के सिक्योरिटी गार्ड्स को सूचना दी।
आरोपी MP का रहने वाला है: देर रात लगभग 1 बजे हॉस्पिटल से ही आरोपी पकड़ा गया। पुलिस ने उसे अरेस्ट जार लिया है। युवक की पहचान 25 साल के मयंक गालर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मध्य प्रदेश के होशंगाबाद का रहने वाला है। वह रेलवे स्टेशन के आसपास घूम रहा था। वहां से मेडिकल कॉलेज पहुंचा था।
7. उत्तर प्रदेश के 250 गांवों में बाढ़, SDRF ने केदारनाथ रूट पर 16 दिन से मलबे में दबे 3 शव निकाले
वाराणसी में घाट डूबने के चलते अभी भी दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती छत पर हो रही है।
उत्तर प्रदेश में तेज बारिश से 15 जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। लखीमपुर खीरी के 250 गांवों में पानी भर चुका है। इससे 2.50 लाख लोग प्रभावित हैं। उधर, उत्तराखंड के केदारनाथ में 16 दिन से मलबे में दबे शव SDRF ने गुरुवार को निकाले। 31 जुलाई को बादल फटने के बाद यहां करीब 15 हजार लोग फंसे थे। डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अधिकारी ने बताया कि सर्च ऑपरेशन अभी भी चल रहा है। मलबे में दबे कुछ और शव भी मिल सकते हैं।
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- स्पोर्ट्स: विनेश ने कहा- मेरे अंदर कुश्ती और लड़ाई हमेशा रहेगी: ओलिंपिक से अयोग्य होने के बाद पहली प्रतिक्रिया; बोलीं- फाइनल के पहले तक हार नहीं मानी (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: केंद्र सरकार ने सीनियर ब्यूरोक्रेट्स का ट्रांसफर किया: डिफेंस, फाइनेंस, हेल्थ मिनिस्ट्री के सचिव बदले; 14 अगस्त को ED के डायरेक्टर के नियुक्ति की थी (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: जम्मू-कश्मीर में 200 से ज्यादा अफसरों के तबादले: चुनाव के ऐलान से एक दिन पहले एक्शन; इनमें 8 डीआईजी समेत 33 अधिकारी शामिल (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: उद्धव बोले- चुनाव से पहले CM फेस का ऐलान हो:कहा- पवार साहब और कांग्रेस जिसका नाम तय करेंगे, उसका समर्थन करूंगा (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: सिसोदिया ने CM केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी: कहा- वे तानाशाही के खिलाफ सबसे कठिन लड़ाई लड़ रहे; शाम को पैदल मार्च करेंगे (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: रूस में यूक्रेनी सेना 35km तक दाखिल, सुद्जा पर कब्जा: 10 दिनों में 82 गांव छीने, 2 लाख से ज्यादा लोगों ने घर छोड़ा (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: गाजा में फिलिस्तीनियों की मौत का आंकड़ा 40 हजार पहुंचा: 18 लाख लोग बेघर, इजराइल-हमास के बीच 11 महीने से जंग जारी (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: विनेश के कोच का खुलासा- मुझे लगा वो मर जाएगी: अकोस ने फेसबुक पर लिखा, फिर हटाया; 100 ग्राम ओवरवेट के कारण अयोग्य हुई थीं (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री के बंगले से ₹12 हजार की चोरी
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के बंगले पर बदमाशों ने चोरी की। उनके सरकारी बंगले से 12 हजार रूपए से ज्यादा का कैश चोरी हो गया। इस मामले में विधायक के पिता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि CBI दफ्तर से चंद कदम की दूरी पर ये चोरी हुई है। राज्य में कानून व्यवस्ठा चरमरा चुकी है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
- भास्कर एक्सप्लेनर- टूटी टांगें, प्राइवेट पार्ट में 151mg सीमन: कोलकाता रेप-मर्डर में 6 वजहों से कठघरे में ममता की पुलिस; आक्रोश शांत क्यों नहीं हो रहा
- बांग्लादेश की टॉप वकील बोलीं- मेरे बाल काटे, पिटाई की: भीड़ ने पेंसिल चुभोई, कहा- शेख हसीना के साथ भारत क्यों नहीं गई
- WTC फाइनल खेलने के लिए भारत को चाहिए 7 जीत: 10 टेस्ट बाकी, इनमें 5 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ; न्यूजीलैंड भी देगा चुनौती
- सेहतनामा- दोपहर में सोने का मन क्यों करता है: 5 से 30 मिनट की नैप में जादू, लेकिन इससे ज्यादा सोना नुकसानदायक, साइंस स्टडी
- लाखों की नौकरी छोड़ इंडस्ट्री में आए: सब कुछ लुटा, प्रेग्नेंट बीवी को बस में धक्के खाने पड़े; ‘मिर्जापुर’ लिखने के बाद बदली किस्मत
- नौकरी में दिक्कत है, कलमा पढ़ो, सब ठीक हो जाएगा: जामिया के प्रोफेसर्स पर धर्मांतरण का आरोप, रजिस्ट्रार बोले- मेरा जवाब खुदा देगा
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link