[ad_1]
अमृत नगर की कई कॉलोनियों में भरा पानी।
बारिश और लापरवाही इस्कॉन रोड की दर्जन भर कॉलोनियों के लिए आफत बन गई। 15 अगस्त को शाम 5 बजे डेढ़ घंटे तेज बारिश शुरू होते ही न्यू सांगानेर राेड की तरफ से सैलाब बनकर इस्काॅन राेड के दाेनाें तरफ बसी अमृतनगर, राधास्वामी नगर, माॅडल टाउन, हनुमानगर, कनक विहा
.
अमृतनगर की कई हाउसिंग साेसायटी निजी घर और अंडर ग्राउंड कमराें में पानी भर गया। जब तक आपाद प्रबंधन टीम पहुंची पेजयल टैंकाें में गंदा पानी भर चुका था। सांप-बिच्छू तैरते हुए पार्किंग तक पहुंच गए। कुछ जगह लिफ्ट में भी पानी भर गया।
टीम ने वीडियो बनाया और मढ़ पंप, राहत सामग्री पहुंचने की बात कहकर लाैट गई। रात 11 बजे 1 राहतकर्मी का फाेन आया कि केसर चाैराहे के पास काेई नाला टूट गया है। पहले उसे रिपेयर करेंगे। वैसे टीम ने जाते हुए अमृतनगर के सामने का डिवाइडर ताेड़ दिया था, जिससे पानी डायवर्ट हो गया और जलस्तर कम हो गया। इस बीच लाेगाें ने अपने स्तर पर पानी निकाला।
शुक्रवार को सुबह 10 एक मढ़ पंप आया, जो टैंकाें से पानी निकालने में असमर्थ था। लाेगाें ने अपने स्तर पर साफ कराए। तब 24 घंटे बाद साफ पानी मिला। संयुक्त विकास समिति वार्ड-74 के उपाध्यक्ष अशाेक अग्रवाल और अमृतनगर विकास समिति के पूर्व सचिव याेगेंद्र जाेशी ने बताया कि 24 साल में ऐसी आफत नहीं देखी। कुछ देर में इतना पानी जमा हाे जाए।
आशियाना सोसायटी के 200 परिवार पानी से घिरे
मुहाना मंडी के पास केश्यावाला में गुरुवार काे आई तेज बरसात के बाद इलाके में पानी भर गया और शुक्रवार काे भी निकासी नहीं निकलने से आशियाना सोसायटी के 200 परिवार पानी से घिरे रहे। काॅलाेनी में कई बुजुर्ग व गर्भवती महिलाओं काे भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार काे स्थानीय लाेगाें ने विराेध कर रास्ता राेक दिया।
लाेगाें का कहना है कि जेडीए अप्रूवड काॅलाेनी हाेने के बावजूद अब तक काेई विकास कार्य नहीं हाे पाया। समस्या काे लेकर एक माह में संपर्क पोर्टल पर 40 लाेग शिकायत कर चुके, लेकिन अब तक काेई सुनवाई नहीं हुई।
[ad_2]
Source link