चोपन। नगर में खुल्ला घूम रहे पशुओं को पकड़ने के लिए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल के दिशानिर्देश पर लिपिक अंकित पांडेय के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। अभियान में करीब एक दर्जन आवारा पशुओं को पकड़ कर नगर पंचायत कर्मियों ने चोपन गांव में स्थित गौशाला भेजा गया। इस दौरान अधिशाषी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल ने बताया कि नगर में खुल्ला घूम रहे पशु आम जनता के लिए खतरनाक साबित हो रहे है। आए दिन इनकी झुंड सड़को पर दिखाई देती है जो की बड़ी दुर्घटना को दावत देती है। और किसान भाइयों के फसलों को नष्ट करते है। जिससे किसान भाइयों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अपने नगरवासियों के सुरक्षा व खेती गृहस्ती के लिए इस तरह का अभियान चलाकर आवारा पशुओं को गौशाला भेजा जा रहा है तथा पशु पालकों को यह हिदायत दी जाती है की अपने पशुओं को बाधकर रखे यदि कोई पशु चिन्हित हो जाता है तो उसके मालिको के खिलाफ भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इस अभियान में मनोज शुक्ला, संदीप दोहरे,लक्ष्मण प्रसाद,सूरज, आजाद, करण,बबलू आदि लोग लगे रहे।