[ad_1]
मुरादाबाद में पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते एसएसपी सतपाल अंतिल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
स्वतंत्रता दिवस पर एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार समेत कई थाना प्रभारियों को सम्मानित किया गया। 15 पुलिसकर्मियों को पदक जबकि 90 कर्मचारियों को पशस्ति पत्र दिया गया। बृहस्पतिवार की सुबह सात बजे पुलिस लाइन के क्वार्टर गार्ड में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें एसएसपी सतपाल अंतिल मुख्य अतिथि थे।
ध्वाजारोहण के बाद पदक देकर चयनित पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद गंगवार को पुलिस महानिदेशक उत्कृष्ट सेवा पदक, सहायक रेडियो अधिकारी हरिराज, दरोगा चंद्रशेखर जोशी को राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किया गया।
डिलारी थाने में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक सुभाष चंद यादव, प्रमोद कुमार को भारत सरकार द्वारा सराहनीय सेवा पुलिस पदक, सोशल मीडिया सेल के निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, रिट सेल से दरोगा ब्रजेश कुमार, पेशी सीओ सिविल लाइंस हेमपाल सिंह, डाॅयल 112 से अनिल कुमार को अति उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया।
पाकबड़ा थाने के दरोगा संजय कुमार, यूपी 112 से हेड कांस्टेबल सतपाल सिंह, यातायात पुलिस से हेड कांस्टेबल प्रवीन कुमार, डाॅयल 112 से वीरेंद्र वन, पुलिस लाइन से मुकर्रम अली, गोपनीय कार्यालय से अंकित कुमार शर्मा को उत्कृष्ट सेवा के लिए पदक दिया गया।
मझोला थाने में तैनात इंस्पेक्टर विवेक शर्मा, भगतपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांचाल, बिलारी थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह, डीआईजी के पीआरओ जसपाल सिंह ग्वाल, एसएसपी के पीआरओ विनोद कुमार समेत जिले के 90 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई। सभी को 26 जनवरी को मेडल दिए जाएंगे।
[ad_2]
Source link